वीडियो : पोस्टमार्टम हाउस में स्थित लकड़ी की सीढ़ी अपने आप चलने लगी, कुछ लोग मान रहे अदृश्य आत्मा की कारस्तानी तो कुछ मान रहे हैं विज्ञान, देखिए वीडियो
बिगुल
यूपी के बरेली से आश्चर्यजनक वीडियो सामने आया है. यहां के एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में स्थित पोस्टमार्टम हाउस का वीडियो वायरल हुआ है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि वहां रखी सीढ़ी चार टांगों पर अपने आप चल रही है. इसे देखने के बाद कई लोग भाग खड़े हुए लेकिन एक ने इसका वीडियो बना लिया.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि लगभग 15 फीट लम्बी सीढ़ी चार पाए की है जो अपने आप चल रहा है. यह वैसे ही चल रही है जैसे कि मनुष्य गेड़ी में चढ़कर उसे चलाता है.
इसे डॉक्टर देखकर अचंभित हो गए. चूंकि यह माजरा पोस्टमार्टम वाले कमरे में हुआ, इसलिए कई तरह की चर्चाएं हो रही है. कुछ लोग इसे अदृश्य आत्मा में देख रहे हैं तो कुछ लोग विज्ञान मान रहे हैं. आश्चर्य इसलिए लग रहा है क्योंकि चार पाए की सीढ़ी वैसे ही आगे बढ रही है जैसे की मनुष्य कदम बढ़ाता है. यानि पहले दांए फिर बाएं.
देखिए वीडियो :