एमपी-सीजी को जोड़ने वाले हाईवे पर बीते 16 घंटे से लगा जाम, दोनों ओर 10 किमी तक बड़े वाहन फंसे
बिगुल
कबीरधाम जिले में एमपी-सीजी को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे क्रमांक- 30 में बीते 16 घंटे से जाम लगा हुआ है। जाम के चलते दोनों ओर 10 किमी तक बड़े वाहन फंसे हुए है। यह जाम कबीरधाम जिले के चिल्फीघाटी में लगा हुआ है। दरअसल, कल रात करीब दो बजे घाटी में एक ट्रक खराब हो गया था। इसी से जाम की शुरूआत हुई। इसे बाद आज सुबह से लेकर शाम तक घाटी में तीन और ट्रक खराब हो गए। इस चक्कर में रात दो से लेकर वर्तमान शाम 6.30 बजे तक जाम लगा हुआ है।
मौके पर चिल्फी थाना पुलिस की टीम मौजूद है। छोटे व बाइक सवार एक-एक कर आना-जाना कर रहे है। बड़ी वाहन को नहीं निकाला जा रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी रायपुर से जबलपुर, कवर्धा से चिल्फी, रेंगाखार, मंडला की ओर चलने वाले यात्री बस को हो रही है।
बीच जंगल में यात्री फंसे हुए है। कई यात्री बस जाम से 10 किमी दूर खड़ा होकर खुलने का इंतजार कर रहे है। पुलिस की टीम जाम को हटाने की कोशिश में लगी है। घाटी में खराब हुए ट्रक को क्रेन के माध्यम से साइड करवाने का प्रयास जारी है। यात्री इस रूट पर सफर कर रहे हैं, उन्हें खाने पानी की समस्या से परेशान होना पड़ रहा है।