छत्तीसघाटभारतमनोरंजन

तरक्की में नहीं आएगी कोई बाधा,,आप भी इन लक्षणों से पहचानें धोखेबाजों को….

There will be no hindrance in progress, you too should recognize the fraudsters by these symptoms....


आपकी जानकारी के लिए बता दे गरुड़ पुराण को हिंदू धर्म ग्रंथों में महत्वपूर्ण स्थान हासिल है. इसमें भगवान विष्णु और उनके वाहन गरुड़ के बीच की वार्तालाप का जिक्र है. हिंदू धर्म में किसी के मृत्यु के उपरांत इस ग्रंथ को पढ़ा जाता है. हालांकि, इसमें कई सारी ऐसी बातें बतायी गई हैं, जो मानव जीवन से सरोकार रखते हैं. इन बातों का अनुसरण करने से इंसान जीवन में कभी घोखा नहीं खा सकता है और निरंतर सफलता की सीढ़ी पर चढ़ते जाता है. गरुड़ पुराण में इंसान की कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताया गया है, जिनके जरिए धोखेबाजों की पहचान की जा सकती है.धोखेजाब इंसान किसी से नजर मिलाने से कतराता है. ऐसे में जब कोई व्यक्ति आपसे झूठ बोलते समय या फिर आपको धोखा देते समय बात कर रहा हो तो वह नजर चुराने की कोशिश करता है. बात करते समय वह आपकी आंखों में नहीं देख पाएगा और उसकी नजर इधर-उधर रहती है.

शरीरिक गतिविधि-
गरुड़ पुराण के अनुसार, जब कोई इंसान आपको धोखा दे रहा हो तो आपसे बातचीत के दौरान वह लेग क्रॉस करके बैठेगा या फिर वह बीच-बीच में हाथ-पैर हिलाने लगेगा. ऐसे लोगों से सावधान होने की जरूरत है. वहीं, अगर कोई इंसान बातचीत के दौरान ध्यान नहीं दे रहा हो और उसके कंधे झुके हुए हों तो वह हो सकता है कि वह आपसे झूठ बोल रहा हो.

आवाज-
धोखेबाज इंसान बातचीत करते समय घबराया हुआ दिखता है. उसकी बाचतीच मे हड़बड़ाहट साफ नजर आती है. ऐसा व्यक्ति बोलते-बोलते बीच में अटक जाता है. अगर किसी इंसान में ऐसे लक्षण नजर आएं तो उससे दूरी बनाने में ही भलाई है.

हावभाव-
जब कोई इंसान आपसे झूठ बोल रहा हो या फिर आपको धोखा देने की कोशिश कर रहा हो तो उसके चेहरे के हावभाव बदलने लगेंगे. ऐसे में जब भी कोई इंसान आपसे बातचीत करे तो सबसे पहले उसके चेहरे को देखें, इंसान आसानी से झूठ बोल सकता है, लेकिन चेहरा उसका राज खोल देता है.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button