राजधानीवासियों को होगी पानी की किल्लत, इन इलाकों में कल नहीं होगी पेयजल की सप्लाई, देखिए इलाकों के नाम
बिगुल
रायपुर. गर्मी का मौसम शुरू होते ही जनता को सबसे ज्यादा पानी के लिए तकलीफ झेलनी पड़ती है। लोगों को पानी की किल्लत न हो इसके लिए लगातर मेंटेनेंस का कार्य भी किया जाता है। इसी बीच राजधानी रायपुर के वासियों के लिए जलापूर्ति से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
राजधानी वासियों को 6 मार्च यानी कल भीषण जलसंकट का सामना करना पड़ेगा। 6 मार्च की शाम शहर की 30 टंकियों से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाएगी। ऐसे में जनता को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. मिली जानकारी के अनुसार, खारुन किनारे संपवेल में मरम्मत कार्य के कारण राजधानी की 30 टंकियों में 14 घंटों के लिए जलापूर्ति प्रभावित होगी। इस मरम्मत कार्य के चलते शहर का लगभग 75 प्रतिशत हिस्से में जलापूर्ति नहीं हो पाएगी।
इन इलाको में नहीं होगी पानी की सप्लाई
बता दें कि, राजधानी रायपुर के भटगांव, चांगोराभाटा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाह भाटा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोंगाओ, मठपुडैना, अमलीडीह, अवंती विहार, मंडी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भानपुरी, नया रायपुर, कुकुरबेड़ा, बैरन बाजार और देवेंद्र नगर इलाके की टंकियां प्रभावित होंगी।