न्यू भेड़ाघाट के नाम से विख्यात हो रहा ये नया पिकनिक स्पॉट
बिगुल
जबलपुर :- मध्य प्रदेश में पर्यटक स्थलों की बात करें और संस्कारधानी जबलपुर को याद न करें नहीं हो सकता. सबकी जुबान में यहां के प्राकृतिक सुंदरता के बखान सुनने को जरूर मिलते है. जबलपुर का भेड़ाघाट पूरे देश में प्रसिद्द है. यहां रोजाना हजारों की संख्या में देश विदेश से पर्यटक पहुंचते है. भेड़ाघाट के खूबसूरत दृश्यों का आनंद उठाते है. भेड़ाघाट अपने संगमरमर चट्टान, मां नर्मदा और करीब 100 फीट नीचे गिरता हुआ मां नर्मदा का जल जोकि धुआधार वाटर फॉल के नाम से जाना जाता है.
इसके अलावा भेड़ाघाट मार्बल रॉक, पंचवटी, और नौका विहार के लिए भी जाना जाता है. यहां अशोका,मोहनजोदड़ो और 1973 की फिल्म बॉबी की भी शूटिंग यहां हुई है. इसके अलावा और कई फिल्मों की शूटिंग यहां हुई है जिनके लिए भेड़ाघाट जाना जाता है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जितना सुन्दर चर्चित भेड़ाघाट है उससे कही ज्यादा प्रकृति का आनंद लेने अब लोग शहर के न्यू भेड़ाघाट जाना पसंद कर रहे है. हम जिस पर्यटक स्थल की बात कर रहे है वह इन दिनों लोगो में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसे लोग भेड़ाघाट से भी ज्यादा पसंद कर रहे है. न्यू भेड़ाघाट के नाम से इन दिनों काफी विख्यात हो रहा है.
न्यू भेड़ाघाट के नाम से प्रसिद्ध हो रहा है यह स्थल
इस पर्यटक स्थल को न्यू भेड़ाघाट नाम दिया है. इन दिनों लोगो में बोहुत चर्चा का विषय बना हुआ है. देश प्रदेश से लोगों ने इधर आना शुरू कर दिया है. न्यू भेड़ाघाट से इन संगमरमरी चट्टानों के बीच से बहती हुई मां नर्मदा का यह खूबसूरत नजारा काफी आकर्षक होता है. यहां लोगों को भेड़ाघाट से भी ज्यादा खूबसूरत दृश्य का आनंद मिलता है.इधर से आप भेड़ाघाट के दृश्यों का आनंद तो ले ही सकते है इसके अलावा आपको वो नजारे भी देखने को मिलेंगे जो आपको भेड़ाघाट से देखने नही मिलते.
यहां से आप माता नर्मदा को पास से और किनारे से एक अद्भुत रूप में देख सकते है और यहां से आपको वाटर फॉल का फब्बारा भी महसूस होता है, युवाओं में न्यू भेड़ाघाट ज्यादा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. रोजाना कई पर्यटक अपने परिवारों के साथ और कई युवा अपने दोस्तो के साथ यहां समय व्यतीत करने आते है और इस खूबसूरत नजारे का आनंद लेते है.यहां पर आपको घूमने के लिए ओपन कार भी मिलेगी जिससे आपको आस पास के सारे खूबसूरत नजारे दिखाए जाएंगे।