शादी के लिए बनवाई थी ये खास ड्रेस, कफन में घर पहुंचा शव; निकाह से पहले ही दुल्हन ने कराया दूल्हे का कत्ल
बिगुल
यूपी के रामपुर जिले में शादी से एक दिन पहले दूल्हे की हत्या का मामला सामने आया है। हत्याकांड की पटकथा दुल्हन ने प्रेमी के साथ लिखी। शादी की रस्मों के बीच दूल्हे के घर पहुंचे दो बाइक सवारों ने फोन कर उसे बुलाया, बाइक से उसे कपड़ों का नाप दिलाने के बहाने ले गए। जंगल में ले जाकर दूल्हे की हत्या कर दी।
दरअसल, छह माह पहले रिश्ता तय होने के बाद से ही दूल्हे निहाल के घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। निहाल ने निकाह के लिए खास ड्रेस बनवाई थी। घर में मेहमान भी आ चुके थे। निहाल की शादी को लेकर सभी खुश थे। रविवार को बरात जानी थी, लेकिन खुशियों को न जाने किसकी नजर लग गई। शादी से महज एक दिन पहले ही निहाल का अपहरण कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। दूल्हे की ड्रेस में निहाल को देखने के लिए आतुर माता-पिता ने जब उसका कफन में लिपटा शव देखा तो वह बेसुध हो गए।
अन्य परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया। निहाल की छह माह पहले भोट थाना क्षेत्र के धनुपुरा गांव निवासी गुलफशां के साथ शादी तय हुई थी। 15 जून को उसकी बरात जानी थी। इसके लिए पिछले काफी समय से तैयारियां चल रही थीं। मगर, शादी से पहले निहाल के परिवार की खुशियों पर ग्रहण लग गया। 14 जून को घर में विवाह से पहले होने वाले कार्यक्रम चल रहे थे। मेहमान भी जुटे हुए थे। इस बीच निहाल के फोन पर एक कॉल आई।



