कोरबा के जंगल में बिछाकर लगाकर वन्यजीवों का शिकार: तीन गिरफ्तार, एक फरार

बिगुल
कोरबा के कटघोरा वन मंडल के पाली रेंज में एक बार फिर वन्यजीवों के शिकार का मामला सामने आया है। मुरली गांव के पास फंदा लगाकर चीतल और जंगली सूअर का शिकार करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक मुख्य आरोपी फरार है। पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। यह घटना जंगल की सुरक्षा और वन्यजीवों के संरक्षण पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान ग्राम चोभा निवासी भागवत गोंड (45) पिता बुधवार, रामबती पिता बुधवार सरगोंडिया और लच्छू राम (55) पिता कार्तिक राम के रूप में हुई है। मुख्य आरोपी रामाशंकर फरार है, जिसकी तलाश में वन विभाग की टीमें जुटी हुई हैं।
जानकारी के अनुसार, खेतों में धान की फसल पक कर तैयार होने के कारण वन्यजीव भोजन की तलाश में जंगल से सटे खेतों की ओर आ रहे हैं। इसी का फायदा उठाकर ये आरोपी फंदे बिछा रहे थे। फंदे में चीतल और जंगली सूअर के फंसने के बाद चारों ने मिलकर उन्हें मार डाला और उनके मांस को बेचने की तैयारी कर रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर रेंजर संजय लकड़ा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया।



