मध्य प्रदेश की तीन बड़ी खबरें जो आपके लिए जरूरी हैं

बिगुल
भोपाल. मध्य प्रदेश के भींड में जमीन का सीमांकन करने गई राजस्व टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. दरअसल, सीमांकन के दौरान दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. एक पक्ष ने राजस्व विभाग के पटवारी राजकुमार तोमर सहित ग्रामीणों के साथ मारपीट की.
अब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फौरन घायल पटवारी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. पटवारी के आवेदन पर पुलिस ने फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है. लहार थाना क्षेत्र के केशवगढ़ गांव की ये पूरी घटना है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक आज होने वाली है. इस बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुेव साय भी हुए. इधर, छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवागढ़ इलाके में जहरीली गैस की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई है.
उज्जैन में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
उज्जैन में गुरुवार रात को गश्त के दौरान पुलिस आरक्षक पर हमला करने वाले 3 बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस की टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक आरोपी महेश लोधी को शॉट एनकाउंटर में गोली मारी. फिलहाल घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सिवनी में जनजातीय विभाग के सहायक आयुक्त गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के सिवनी के वर्तमान और डिंडोरी के पूर्व जनजातीय विभाग के सहायक आयुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है. करीब 5 महीने से पुलिस को सहायक आयुक्त अमर सिंह उइके चकमा दे रहे थे. डिंडोरी पुलिस ने भोपाल के एक होटल आरोपी को गिरफ्तार किया. उन पर साल 2019 से 2021 के बीच डिंडोरी में पदस्थ रहते हुए छात्रवृत्ति योजना में करीब 5 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप है. लोकायुक्त की जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने सहायक आयुक्त के खिलाफ मामला दर्ज किया था.