टाइगर ने बॉक्स ऑफिस पर नहीं मानी अब भी हार, वर्ल्डवाइड जारी है तगड़ी कमाई
बिगुल
दिल्ली :- टाइगर 3 को रिलीज हुए 15 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है। दिवाली पर दस्तक देने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक अच्छी कमाई की है। सालों बाद कटरीना कैफ जोया बनकर और सलमान खान रॉ एजेंट अविनाश सिंह राठौर बनकर फिल्मी पर्दे पर वापस लौटे।दोनों को एक बार फिल्मी पर्दे पर फिर साथ देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बाद जहां ज्यादातर लोग ये उम्मीद कर रहे थे कि फिल्म का बिजनेस ठप हो जाएगा, तो वहीं सलमान खान इतनी आसानी से हार मानने के लिए तैयार नहीं है।
सलमान खान-कटरीना कैफ के साथ टाइगर 3 में इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में नजर आए। तीनों की तिकड़ी ने फैंस का दिल बखूबी जीता। इंडिया के मैच की वजह से कुछ समय तक मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म का कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जरूर इम्पेक्ट हुआ, लेकिन वर्ल्डवाइड स्पाई थ्रिलर यूनिवर्स की रफ्तार बरकरार रही। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्ल्डवाइड टाइगर 3 ने 15 दिनों के बाद लगभग 432 करोड़ का कारोबार कर लिया है। यानी कि 3 दिन में इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड टोटल 5 से 6 करोड़ के करीब बिजनेस किया है।