मध्यप्रदेश
ग्वालियर में दर्दनाक हादसा, तीन दोस्तों की मौत, दो गंभीर घायल, शीतला मां के दर्शन कर लौट रहे थे

बिगुल
मप्र के ग्वालियर में दर्दनाक हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी पांच दोस्त शीतला माता के दर्शन कर मंदिर से लौट रहे थे। इस दौरान कार डिवायडर से टकरा गई।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में नवरात्र के आखिरी दिन दर्दनाक हादसा हो गया। शहर के शीतला माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे दोस्तों की कार विक्की फैक्टरी चौराहे के पास पलट गई। हादसे में तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घटना में दो अन्य दोस्त गम्भीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
घायलों की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कार सवार दोस्त तेज रफ्तार में आ रहे थे। विक्की फैक्टरी चौराहे के पास डिवाइडर पर चढ़कर उनकी बलीनो कार पलट गई।



