गर्लफ्रेंड से परेशान युवक ने की आत्महत्या, परिजन बोले- जबरन रखती थी साथ, अब फरार

बिगुल
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में गर्लफ्रेंड की प्रताड़ना से परेशान होकर 24 वर्षीय युवक ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में हुई। मृतक की पहचान यश गौतम के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में सामने आया कि यश नूरगंज गुदड़ी की रहने वाली अपनी गर्लफ्रेंड सिमरन उर्फ सपना कौर के साथ पिछले दो महीने से रह रहा था। युवक की मौत के बाद आरोपी प्रेमिका फरार है, युवक के परिजनों ने उस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
परिजनों ने युवती पर लाए आरोप
परिजनों के अनुसार, सिमरन जबरन यश को अपने पास रखती थी। उसने यश का मोबाइल भी छीन लिया था। जब भी परिजन यश को वापस ले जाने की कोशिश करते तो वह उन्हें जेल भिजवाने की धमकी देती थी। सिमरन ने यश को बार-बार धमका रही थी कि अगर, उसने उसे छोड़ने की कोशिश की तो वह उसके और उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज करा देगी।
केस दर्ज होने के बाद से फरार
गोला का मंदिर थाना प्रभारी हरेन्द्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच के बाद सिमरन के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है। केस दर्ज होते ही सिमरन अपना घर छोड़कर फरार हो गई। पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।