सड़क हादसे में दो की मौत, वॉक करते समय ईयर फोन लगाए युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा
बिगुल
शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई है। पहली घटना में एक बाइक सवार युवक सड़क किनारे लगे मील के पत्थर से टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गई, दूसरी घटना में मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दोनों ही मामलों पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार वैसाखू पाव पिता सूरज पाव मोटरसाइकिल से बीती रात ससुराल जा रहा था, तभी देवरी के पास एक बाइक को युवक ने ओवरटेक किया, जिससे बैसाखु की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे मील के पत्थर से टकरा गई, युवक की बाइक काफी तेज रफ्तार में थी, पत्थर से टकराने के बाद युवक सड़क पर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ देर बाद ही युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया। राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंची तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
इसी तरह दूसरी घटना में एक 32 वर्षीय युवक की मॉर्निंग वॉक करते समय सड़क हादसे में मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार पवन विश्वकर्मा पिता रामखेलावन विश्वकर्मा 32 निवासी छोटी अमलाई, शहडोल अनूपपुर हाईवे पर युवक मॉर्निंग वॉक करने के लिए तड़के निकला था। उसने अपने कान में ईयर फोन लगाए हुए थे। इस दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने युवक को रौंद दिया और मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस स्थानीय लोगों की जानकारी पर जांच शुरू कर दी है। अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हुई है। मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।