हीरे के दो हार, चार अंगूठी और कैश, 64 लाख का था सामान, ट्रेन में कारोबारी की पत्नी के साथ हुआ ‘कांड’, फिर खुला शॉकिंग राज

बिगुल
छत्तीसगढ़ में गोंदिया से रायपुर आ रही शिवनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपियों ने लेडीज पर्स की चोरी की थी। जिसमें 65 लाख रुपये के हीरों के गहने और कैश था। आरोपियों ने चोरी करने के लिए अपनी टिकट ट्रेन की सेकेंड एसी में बुक कराई थी। इसके बाद राजनांदगांव में सुबह चोरी करके वह फरार हो गए थे। घटना 4 अप्रैल की थी। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की पूछताछ में चोरों ने बताया कि 64 लाखों गहनों को कोलकाता के एक ज्वेलर्स के पास 11 लाख रुपए में बेच दिया। दरअसल, पूरा मामला 4 अप्रैल का है। महाराष्ट्र-गोंदिया के रहने वाले बिजनेसमैन दिनेश भाई पटेल और उनकी पत्नी शिवनाथ एक्सप्रेस से रायपुर आ रही थी। उन्होंने गोंदिया से ट्रेन पकड़ी थी। आरोपियों ने उनका पीछा किया और फिर उनका पर्स चुराकर मौके से फरार हो गए।
खोजबीन में नहीं मिला पर्स तो की शिकायत
दुर्ग स्टेशन से जब ट्रेन छूटने के बाद उनको अपना पर्स नहीं दिखा जिसके बाद उन्होंने खोजबीन की। काफी खोजबीन के बाद जब पर्स नहीं मिला तो उन्होंने रायपुर रेलवे स्टेशन में उतरकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि पर्स की चोरी राजनांदगांव से भिलाई-3 रेलवे स्टेशन के बीच हुई है। शिकायत दर्ज करने के बाद रेलवे पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जुट गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके बैग में एक 35 लाख का हार और 25 लाख का हार था। इसके अलावा 5 लाख रुपये की हीरे की चार अंगूठी थी। पर्स में कुल 65 लाख रुपए की ज्वेलरी, 45 हजार रुपए कैश और मोबाइल भी रखा हुआ था जिसे चोरों ने चुरा लिया।