टिकट के दावेदार 17 से 22 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को कर सकते हैं आवेदन, प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की पहली बैठक में हुए कई फैसले
बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस चुनाव समिति की पहली बैठक में प्रत्याशियों के चयन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने दो टूक कह दिया है कि किसी भी प्रत्याशी के आवेदन, पार्टी के बड़े नेता या फिर चुनाव समिति के सदस्यों से स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
कांग्रेस प्रदेश चुनावी समिति ने यह निर्णय लिया है कि विधानसभा सभा चुनाव के लिए टिकिट वितरण में लोकतान्त्रिक और पारदर्शी प्रक्रिया को अपनाया जायेगा. प्रदेश में कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां 17 अगस्त से 22 अगस्त के बीच आवेदन लेंगी.
बैठक में प्रदेश के सभी 90 विधानसभा सीटों की स्थिति और प्रत्याशियों के नामों को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान चुनाव समिति के सदस्य सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे।
सूत्रों के मुताबिक 15 अगस्त को आधी रात करीब साढ़े 12 बजे तक चली कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया है। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, चुनाव समिति और पीसीसी के अध्यक्ष दीपक बैज, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और स्पीकर चरणदास महंत समेत समिति में शामिल 8 मंत्री और पदाधिकारी मौजूद रहे।
पहली बैठक में दावेदारों के आवेदन की प्रक्रिया को लेकर ही फैसला लिया गया है. टिकट चाहने वाले उम्मीद्वारों के लिए तय किए गए क्राइटेरिया को लेकर शैलजा ने कहा कि सभी की राय यही थी कि दो चीजें होनी चाहिए. पार्टी और नेतृत्व के प्रति निष्ठा और दूसरा जीतने वाला कैंडिडेट.
टिकट दावेदारों के आवेदन केवल ब्लॉक में ही लिए जाएंगे। किसी भी बड़े नेता या चुनाव समिति के सदस्यों से सीधे आवेदन स्वीकार नहीं होगा. 17 से 22 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में आवेदन लिए जाएंगे। दावेदारों से आवेदन की कोई फीस नहीं ली जाएगी। आवेदन पत्र ऑनलाइन अपलोड किया जाएंगे,जिसे भरकर देना होगा. 24 तारीख अगस्त तक सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में नामों को लेकर मीटिंग पूरी कर ली जाएगी। ब्लॉक कमेटी 1 से 5 नामों का पैनल बनाकर दे सकती हैं, हांलाकि कमेटी के पास आए सारे आवेदन उन्हें डीसीसी यानी जिला कांग्रेस कमेटी को देने होंगे।
26 अगस्त तक ब्लॉक कमेटी के पाए आए आवेदन और उनके प्रस्ताव जिला कांग्रेस कमेटी को देने होंगे। 29 अगस्त तक हर हाल में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक होनी चाहिए। जिला कांग्रेस कमेटी तीन नामों का पैनल बनाकर पीसीसी यानी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास सौंपेगी जिसमें सारे आवेदन और प्रस्ताव दोनों ही शामिल होंगे।