मध्यप्रदेश

यशवंत सागर का गेट खुलते ही उज्जैनवासी हुए खुश, रामघाट के मंदिर और छोटा पुल डूबा, भरने लगा गंभीर डैम

बिगुल

उज्जैन शहर में भले ही अब तक इतनी तेजी से बारिश न हुई हो कि उज्जैन की प्यास बुझाने वाला गंभीर डैम भर जाए। लेकिन यशवंत सागर के गेट खुलने से उज्जैनवासियों के चेहरे खिल गए हैं। क्योंकि बिना बारिश हुए ही मां शिप्रा उफान पर है। रामघाट पर स्थित मंदिर और पुल डूबे हुए हैं। साथ ही गंभीर डैम भी लगातार भरता जा रहा है।

इंदौर और देवास में लगातार हो रही बारिश के कारण मां शिप्रा उफान पर है। रामघाट के मंदिर जहां जलमग्न हैं। वहीं, उज्जैन और बड़नगर को जोड़ने वाला छोटा पुल भी डूब चुका है। तेजी से आ रहे बारिश के कारण स्थितियां कुछ ऐसी हो चुकी है कि जहां घाट पर पूजन अर्चन नहीं हो पा रहा है। वहीं, चक्रतीर्थ पर अंतिम संस्कार करने में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इन सभी दिक्कतों के बावजूद भी उज्जैनवासी काफी खुश नजर आ रहे हैं। क्योंकि गंभीर डैम जो की उज्जैन की प्यास को बुझाता है, उसमें लगातार इंदौर के यशवंत सागर से आने वाला बाढ़ का यह पानी पहुंचता जा रहा है, जिसके भर जाने से वर्ष भर उज्जैनवासियों को पेयजल के संकट से जूझना नहीं पड़ेगा।

शाम 4 बजे तक पहुंचा 1208 एमसीएफटी पानी
गंभीर डैम उपखंड के सहायक यंत्री राजीव शुक्ला ने बताया कि इंदौर और आसपास के कैचमेंट एरिया से आ रहे बारिश के पानी के कारण शाम चार बजे तक 1208 एमसीएफटी पानी डैम में आ चुका है। राजीव शुक्ला ने बताया कि डैम की क्षमता 2250 एमसीएफटी है, जिसमें से अब तक 1208 एमसीएफटी पानी भर चुका है। इसी तरह बारिश का पानी आता रहा और कैचमेंट एरिया में भी बारिश होती रही तो जल्दी ही गंभीर डैम भर जाएगा।

चौबीस घंटे के दौरान जिले में औसत 14.1 मिमी वर्षा हुई
इस वर्ष मानसून सत्र में जिले में अभी तक औसत 550.9 मिमी वर्षा हुई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में औसत 567 मिमी वर्षा हुई थी। पिछले चौबीस घंटे के दौरान 24 अगस्त की प्रात: तक जिले में औसत 14.1 मिमी वर्षा हुई है। इस दौरान घट्टिया तहसील में 5, खाचरौद में 45, नागदा में 23.1, बड़नगर में 8, महिदपुर में 30, झारड़ा में 8, तराना में 5 और माकड़ोन तहसील में 3 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। कार्यालय भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष अभी तक उज्जैन तहसील में 562 मिमी, घट्टिया में 426, खाचरौद में 467, नागदा में 763.9, बड़नगर में 449, महिदपुर में 556, झारड़ा में 602.2, तराना में 591.1 और माकड़ोन तहसील में 541 मिमी वर्षा हुई है।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button