लड़की की फेक प्रोफाइल बना डालता था गंदी तस्वीरें, करना चाहता था बदनाम, साइबर पुलिस ने यूं बुलवाया सॉरी

बिगुल
रायपुर. हाल के दिनों में साइबर अपराध के मामलों में काफी तेजी आई है. जहां कुछ साइबर अपराधी लोगों के बैंक अकाउंट में धावा बोलते हैं, वहीं कुछ मानसिक रुप से बीमार साइबर अपराधियों की नजर लड़कियों की इज्जत उछालने पर होती है. कई लोग लड़कियों के नाम से फेक प्रोफ़ाइल बना लेते हैं. इसके बाद उसपर लड़कियों की गंदी तस्वीरें एडिटिंग के जरिये पोस्ट कर लड़की को बदनाम करने की कोशिश करते हैं
सोशल मीडिया पर रायपुर पुलिस द्वारा ऐसे ही एक अपराधी को सबक सिखाने का वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो को देखने के बाद इस तरह के क्राइम करने वालों को एक अच्छा सबक मिलेगा. पुलिस ने इन अपराधियों को एक सन्देश देने के लिए आरोपी से कान पकड़वा कर माफ़ी मंगवाई. साथ ही उससे अन्य अपराधियों से भी आगे से ऐसा ना करने की अपील करवाई.
यूं करता था बदनाम
वीडियो में दिख रहा शख्स लड़कियों की फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाता था. इसके बाद उसपर लड़कियों की अश्लील तस्वीरें पोस्ट करता है. गंदे मैसेज भेजा करता था. उसका मुख्य मकसद लड़कियों को बदनाम करना था. जब साइबर सेल को एक पीड़िता ने इसकी जानकारी दी, तो पुलिस जांच में जुट गई. एक के आबाद एक तार को जोड़ते हुए पुलिस अपराधी तक पहुंच गई. इसके बाद उससे एक वीडियो बनवाया, जिसमें उससे माफ़ी मंगवाई गई.
लोगों को पसंद आया तरीका
रायपुर साइबर पुलिस द्वारा अपराधी का ऐसा वीडियो बनवाया जाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है. कई लोगों ने कमेंट में इसकी तारीफ की. लोगों ने लिखा कि ऐसे अपराधियों के साथ ऐसा ही करना चाहिए. मासूम लड़कियों की तस्वीर के सहारे ये अपनी गंदी मानसिकता दिखाते हैं. ऐसे में लोगों को इनका असली चेहरा देखना ही चाहिए. ये वीडियो बाकी के अपराधियों के लिए भी एक सबक बनेगा.



