छत्तीसघाट

जिला खनिज संस्थान न्यास नारायणपुर द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे हैं विभिन्न कार्य

बिगुल

नारायणपुर :- जिला प्रशासन जिले के वनांचल क्षेत्रों शिक्षा का विस्तार करने में निरंतर प्रयासरत है। गत कुछ वर्शों में जिला खनिज संस्थान न्यास निधि द्वारा जिले में वर्ष 2018-19 से 2023-24 तक शिक्षक विहीन शालाओं में 288 स्थानीय अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था कर मानदेय प्रदाय करने के साथ जिले के 128 भवनविहीन एवं अति-जर्जर स्कूलों में आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त उन्नयन कार्य एवं नवीन शाला भवन हेतु प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है तथा विद्युतविहीन 108 शासकीय शालाओं में विद्युत लाईट विस्तार कार्य सह विद्युत मीटर स्थापना कार्य किया गया है।

वर्ष 2019-20 में डी.एम.एफ. अंतर्गत 500 सीटर आवासीय विद्यालय भवन गरांजी का उन्नयन कार्य हेतु प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर उन्नयन कार्य किया गया है।वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों हेतु आवासीय विद्यालय निर्माण, उन्नयन कार्य एवं विद्यालय संचालन में अति आवश्यक उपकरण एवं शिक्षकों की व्यवस्था की गई है। वर्ष 2023-24 में जिला खनिज संस्थान न्यास नारायणपुर अंतर्गत जिले के विकासखंड नारायणपुर एवं ओरछा में संचालित स्कूल, छात्रावास के कक्षा पहली से 5वीं तक अध्यनरत बच्चों की बौद्धिक क्षमता के विकास के लिए अबाकस (गणित) विषय के संचालन हेतु आवश्यक व्यवस्था किया गया है

साथ ही जिले के 99 बालिका शौचालय विहीन प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूलों में नवीन शौचालय की स्वीकृति प्रदान कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। नारायणपुर जिले के 550 छात्र, छात्राओं हेतु जेईई, नीट उड़ान (परीयना) कोचिंग सेंटर आवासीय एजुकेशन हब की स्थापना कर, सी. सी. टी. वी., नेट कनेक्टीविटी, स्वीपर मानदेय एवं स्वच्छता सामग्री, अध्यापन कक्ष हेतु आवश्यक सामग्री, अनुबंध शिक्षकों का मानदेय, छात्र छात्राओं हेतु भोजन, नास्ता, विद्यार्थियों हेतु गणवेश, जुता, वाटर कलर, कम्प्यूटर टेबल एवं अन्य आवश्यक सामाग्री की व्यवस्था कर संचालन किया जा रहा है।

वर्ष 2023-24 में जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय नारायणपुर में विद्यार्थियों की आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है।डी.एम.एफ. अंतर्गत 03 स्वामी आत्मानंद हाई स्कूलों (सिंगोड़ीतराई, बखरूपारा एवं छोटेडोंगर) में उन्नयन कार्य, मानेदय, फर्नीचर प्रयोगशाला, पुस्तकालय पुस्तक एवं खेल सामग्री स्टेशनरी, अन्य सामग्री हेतु प्रशासकीय स्वीकृति जारी किया गया है। साथ ही जिले विकासखंड ओरछा एवं नारायणपुर में नवीन अतिरिक्त 04 स्वामी आत्मानंद (हिन्दी, अंग्रेजी माध्यम) स्कूलों का जीर्णाेद्वार कार्य वर्तमान में किया जा रहा है।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button