CM आवास में करमा तिहार की रही धूम, विष्णु देव साय ने कांग्रेस में चल रहे अंतर्कलह पर साधा निशाना

बिगुल
राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास पर भादो एकादशी व्रत के अवसर पर करमा तिहार प्रकृति पर्व का आयोजन किया गया. वहीं इस दौरान CM विष्णु देव साय ने सरकार पर निशाना साधा है.
CM आवास में करमा तिहार की रही धूम
कंवर समाज टाटीबंध रायपुर क्षेत्र की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने परंपरागत पूजा-विधि विधान के साथ पर्व का शुभारंभ किया. जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार के कई मंत्री भी शामिल हुए. वहीं करमा नाचने के लिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों से कलाकार आए हुए हैं.
कांग्रेस में हर जगह सिर फुटव्वल – CM साय
कांग्रेस में चल रहे अंतर्कलह को लेकर CM साय ने कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है, लेकिन आज कांग्रेस में हर जगह सिर फुटव्वल है, आपस में उनका खींचतान लगा हुआ है. वहां मध्यप्रदेश में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हुई है, तो उन्हीं के कार्यकर्ता उनको हटाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं. इस तरह से छत्तीसगढ़ में भी इनका बुरा हाल है और यह लोग पहले अपना अस्तित्व संभाल लें.