गर्ल फ्रेंड ने रेप केस में फंसाया तो जेल से आकर ट्रेन के सामने कूदा, 2 टुकड़ों में मिली लाश, जिससे प्यार किया उसी ने धोखा दिया

बिगुल
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक युवक सुसाइड नोट लिखकर ट्रेन के सामने कूद गया. युवक का शव दो हिस्सों में बंटा हुआ मिला. उसलापुर रेलवे ट्रैक पर उसका सिर और धड़ अलग-अलग पाए गए हैं. युवक ने सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र किया है कि प्यार में (गर्ल फ्रेंड) धोखा मिलने के बाद उसने यह कदम उठाया. सुसाइड नोट में उसने लिखा कि जिस लड़की से वह प्यार करता था, उसी ने उसे रेप के मामले में फंसाया. वह पांच दिन पहले ही जेल से रिहा हुआ था, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया.
जानें पूरा मामला
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान गौरव सवन्नी (29) के रूप में हुई, जो अग्रसेन चौक के साकेत अपार्टमेंट में रहता था. गौरव ने शनिवार शाम को काली शर्ट और पैंट पहनकर सुसाइड नोट लिखकर घर छोड़ा था, लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं लौटा. सुसाइड नोट मिलने पर परिजन घबरा गए. गौरव के पिता अशोक सवन्नी ने बताया कि उनका बेटा नोएडा से लौटने के बाद से तनाव में था. अपने सुसाइड नोट में उसने प्रेम में धोखा मिलने की बात लिखी थी. परिजनों ने तुरंत रिश्तेदारों को सूचित किया और वॉट्सऐप ग्रुप में भी जानकारी साझा की, लेकिन गौरव का कोई सुराग नहीं मिला. बाद में पुलिस को सूचना दी गई. रात करीब 12 बजे अल्का एवेन्यू के पास रेलवे ट्रैक पर उसका कटा हुआ शव मिला.
प्रेम कहानी और धोखे की दास्तां
गौरव के पिता ने बताया कि नोएडा में रहते समय गौरव की एक युवती से मुलाकात शादी डॉट कॉम जैसी ऑनलाइन साइट के जरिए हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हो गया. कुछ समय बाद स्थिति बिगड़ गई. युवती ने गौरव पर रेप का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया, जिसके बाद नोएडा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. कुछ दिन पहले गौरव जमानत पर रिहा हुआ था. इसके बाद से वह गहरे अवसाद में था और जेल जाने व धोखे की बात को भुला नहीं पा रहा था.
अलग-अलग मिले सिर और धड़
पुलिस और परिजनों की तलाशसिविल लाइन पुलिस ने बताया कि शव का सिर और धड़ रेलवे ट्रैक पर अलग-अलग मिले. मृतक की पहचान गौरव सवन्नी के रूप में हुई. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया.



