कौन हैं प्रभतेज सिंह भाटिया? जो बने BCCI के नए जॉइंट सेक्रेटरी, छत्तीसगढ़ से है नाता

बिगुल
छत्तीसगढ़ क्रिकेट के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जहां राज्य के वरिष्ठ क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटर प्रभतेज सिंह भाटिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाया गया है. इसके पहले वे BCCI के कोषाध्यक्ष थे.
प्रभतेज सिंह भाटिया बने BCCI के नए जॉइंट सेक्रेटरी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कार्यकारिणी में छत्तीसगढ़ को प्रतिनिधित्व मिला है. छत्तीसगढ़ के युवा प्रभतेज सिंह भाटिया को जॉइंट सेक्रेटरी के पद के लिए चुना गया है. प्रभतेज सिंह भाटिया के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ क्रिकेट को मजबूती मिलेगी.
रमन सिंह ने दी बधाई
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर उन्हें बधाई दी. उन्होंने लिखा कि- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की नई कार्यकारिणी में छत्तीसगढ़ के युवा और ऊर्जावान प्रतिनिधि प्रभतेज सिंह भाटिया जी को ज्वाइंट सेक्रेटरी का दायित्व मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. हम सभी छत्तीसगढ़वासियों को विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट नई ऊँचाइयों को छुएगा.
छत्तीसगढ़ क्रिकेट में उत्साह
भाटिया की नई जिम्मेदारी को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ क्रिकेट जगत में खुशी का माहौल है. क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि उनकी अगुवाई में जल्द ही प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बना पाएंगे.
CSCS में भाटिया का खास योगदान
वहीं छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की कमान संभालने के बाद भाटिया ने कई बड़े बदलाव किए. उनकी कार्यशैली का ही नतीजा है कि छत्तीसगढ़ की टीमें राष्ट्रीय स्तर पर लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. हाल ही में प्रदेश के दो खिलाड़ियों का चयन दिलीप ट्रॉफी के लिए हुआ और पहली बार मध्य क्षेत्र ने दिलीप ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया.



