पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर राम के ननिहाल को क्यों नकार रहे : राधिका खेड़ा, एआईसीसी की राष्ट्रीय प्रवक्ता, छत्तीसगढ़ की मीडिया प्रभारी का बयान

बिगुल
रायपुर. एआईसीसी की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने आज इस संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि पीएम मोदी बौखला गए हैं, जुबान लड़खड़ा रही है। घबराहट में बहुत उत्तेजित हो रहे हैं। बात-बात पर उत्तेजित हो रहे हैं। यह हाल अमित शाह साहब का भी है, नड्डाजी का भी है। बाड़मेर हो, राजस्थान में अन्य जगह हो, छत्तीसगढ़ हो, मध्यप्रदेश हो, हरियाणा हो, अलग अलग प्रदेशों में कर्नाटक हो, जिस तरीके से जनसैलाब कांग्रेस की रैली में आ रहा है, उससे भाजपा नेताओं की बौखलाहट बढ़ती जा रही है।
उन्होंने कहा कि मोदी जी छत्तीसगढ़ आते हैं। छत्तीसगढ़ आके अपने 10 सालों का हिसाब किताब नहीं देते, 10 साल के कार्य पर एक वोट नहीं मांगते, सिर्फ झूठ, सांप्रदायिकता, हिंदू-मुसलमान, नफरत फैलाने का काम करते हैं। आज बार-बार तीनों को यह याद आ रहा है कि छत्तीसगढ़ रामलला का ननिहाल है। एक समय इनके पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर कहते हैं कि ये कौशल्या माता का मायका ही नहीं था।
छत्तीसगढ़ की मीडिया प्रभारी राधिका खेड़ा ने कहा कि राम वन गमन पथ का काम करने का एक ईंट लगाने का काम नहीं किया। लगातार सिर्फ भाजपा ने छत्तीसगढ़ में रामलला के अस्तित्व पर सवाल उठाने का कार्य किया है। भूपेश बघेल जी की कांग्रेस सरकार ने कौशल्या माता के मायके को दुबारा से सजाने का काम किया। मंदिर में भव्य राम जी की मूर्ति स्थापित की गई। भाजपा का इतना दुस्साहस कि राम जी के अस्तित्व को, उनके ननिहाल को नकारे.
सुश्री खेड़ा ने कहा कि हमें उम्मीद है क्योंकि घोर अंधकार के बाद ही उजाला आता है. जनता इनकी असलियत को पहचान चुकी है. भाजपा को सबक सिखाएगी. इसीलिए ये दंगे, झूठ भड़काने की कोशीश कर रहे हैं, धर्म के नाम पर झूठ फैलाने की कोशीश कर रहे हैं.



