छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से, होगी चार बैठकें, विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव फिर चर्चा में आया
बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है जो 20 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में कुल 4 बैठकें होंगी।
इसकी अधिसूचना छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा ने जारी कर दी है। यह सत्र छत्तीसगढ़ की षष्ठम विधानसभा का चतुर्थ सत्र है। इस सत्र में वित्तीय कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे।
सूत्रों के मुताबिक विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव होने का कोई मूड अभी सरकार का नही है लेकिन विपक्षी कांग्रेस इस पद पर दावेदारी जता सकती है। पता चला है कि यदि सरकार परंपरागत रूप से यह पद विपक्ष को नही देती है तो विपक्ष चुनाव करवाने की मांग कर सकता है हालांकि ऐसा होता है तो विपक्ष को मुंह की खानी पड़ सकती है क्योंकि उसे पास पर्याप्त बहुमत सदन में नही है।
इधर सरकार से जुड़े सूत्रों ने कहा कि सरकार में रिक्त तीन नए मंत्रियों के पद भरने की कवायद चल रही है जबकि दावेदार कई हैं। ऐसे में किसी सीनियर व्यक्ति को विधानसभा उपाध्यक्ष का पद देकर संतुष्ट किया जा सकता है।
हालांकि यह पूरी प्रक्रिया विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के अधिकार क्षेत्र में है, ऐसे में उनकी राय अहमियत रखेगी.