महिला ने अपने साथ सोशल मीडिया में शेयर की फोटो, एंबुलेंस चालक ने लगा लिया फंदा

बिगुल
ब्यौहारी क्षेत्र के रहने वाले 108 एंबुलेंस के पायलट ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक ने घर से महज कुछ दूरी पर स्थित पेड़ में फंदा लगाया। सोमवार की सुबह युवक घर से ड्यूटी पर निकला था, लेकिन रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गए। उसकी तलाश शुरू कर की। आज मंगलवार की सुबह घर से महज कुछ दूरी पर स्थित एक बगीचे में पेड़ पर लटका उसका शव लोगों ने देखा और मामले की जानकारी पुलिस को दी है। घटना के कुछ घंटे पहले ही युवक की एक महिला मित्र ने उसके साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक फोटो साझा की थी।
जानकारी के अनुसार ब्यौहारी थाना क्षेत्र के साखी गांव के बंधा टोला में विकास चतुर्वेदी (27) का शव फंदे से लटकता मिला है। युवक ने घर से महज कुछ दूरी पर स्थित पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। लोगों ने बताया कि युवक सोमवार को सुबह घर से ड्यूटी के लिए निकला था, विकास 108 एंबुलेंस का चालक था। युवक का विवाह भी तय हो गया था और जल्द ही उसका तिलक आने वाला था।
जब युवक सोमवार की रात तक घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गए और उसकी तलाश करनी शुरू कर दी। मंगलवार की सुबह गांव के कुछ लोगों ने फंदे में लटकता युवक का शव गांव के समीप एक पेड़ में देखा और मामले की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक का विवाह तय हो गया था और कुछ दिनों के अंदर ही उसका तिलक आने वाला था। विकास के रिश्तेदार जय प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि युवक को एक महिला परेशान करती थी और शादी करने का दबाव बना रही थी। युवक का विवाह दूसरी जगह तय हो गया तो महिला ने युवक पर झूठा मुकदमा लगाकर उसे फंसाने की धमकी भी दी थी। युवक के साथ महिला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक फोटो भी घटना के कुछ घंटे पहले ही साझा की थी। हालांकि यह बात पुलिस की जांच में अभी नहीं आई है।
थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि फंदा लगाने से युवक की मौत की खबर हमें मिली थी। मौके पर टीम को भेज कर पंचनामा तैयार करवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। अगर कोई बात सामने आती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।