ब्रेकिंग : आयरन एंड स्टील ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बने योगेश बेरीवाल, टाटा स्टील के वितरक हैं बेरीवाल, लोहा बाज़ार के अध्यक्ष बने नरेश केडिया, सर्वसम्मति से हुआ चयन

बिगुल
रायपुर. आयरन एंड स्टील ट्रेडर्स एसोसिएशन (RISTA) की एक महत्वपूर्ण बैठक आज सम्पन्न हुई जिसमें संगठन के आगामी नेतृत्व का सर्वसम्मति से चयन किया गया। बैठक में एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित रहे।
वरिष्ठ उद्योगपति श्री रंजीत सैनी ने बताया कि सर्वसम्मति से योगेश बेरीवाल जी को निर्विरोध रूप से RISTA का अध्यक्ष (वर्ष 2025-27) नियुक्त किया गया। उपस्थित सभी सदस्यों ने उनके अनुभव, नेतृत्व क्षमता और संगठन के प्रति समर्पण को देखते हुए इस जिम्मेदारी के लिए उन पर भरोसा जताया। श्री बेरीवाल छत्तीसगढ़ में टाटा स्टील के डिस्ट्रीब्यूटर हैं।

इसी क्रम में लोहा बाज़ार के अध्यक्ष पद के लिए श्री नरेश केडिया जी का भी सर्वसम्मति से चयन किया गया। सदस्यों ने विश्वास व्यक्त किया कि उनके मार्गदर्शन में व्यापारियों की समस्याओं का प्रभावी समाधान होगा तथा संगठन को और अधिक सशक्त दिशा मिलेगी।

पूरी बैठक उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। सभी सदस्यों ने
नव-नियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में एसोसिएशन न केवल व्यापारिक गतिविधियों में नई ऊँचाइयों को छुएगा, बल्कि समाज एवं उद्योग जगत में भी नई पहचान स्थापित करेगा।