युवाओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विजन को सराहा, जगदलपुर एयरपोर्ट पर हुआ आत्मीय स्वागत
बिगुल
जगदलपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास के लिए जगदलपुर के मां दंतेश्वरी हवाई अड्डा पहुंचे। इस दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया। श्री बघेल ने पीजी कॉलेज परिसर में आयोजित मुलाकात कार्यक्रम में युवाओं से संवाद किया.
इस दौरान बस्तर सांसद दीपक बैज, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर सफीरा साहू, नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू, नवकरणीय ऊर्जा अभिकरण के अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार, इंद्रावती बेसिन विकास के उपाध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार, प्राधिकरण राजीव शर्मा एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कमिश्नर श्याम धावड़े, आईजी सुन्दरराज पी. कलेक्टर विजय दयाराम के, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र मीना एवं अन्य अधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत किया।
भेंट-मुलाकात युवाओं के साथ’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष बस्तर संभाग के विभिन्न जिले से आए युवा कविता, भाषण के माध्यम से सपना के नवा छत्तीसगढ़ विषय पर विचार प्रस्तुत किए. उनके द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की योजना जिन्होंने आम जनमानस के जीवन में परिवर्तन की लहर लाई, उन पर भी विचार रखे गए.