अन्य राज्य
10 आईएएस अफसरों का हुआ ट्रांसफर, कई जिलों के डीएम को बदल डाला, देखें लिस्ट…
बिगुल
दिल्ली :- उत्तरप्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल किए गए हैं। उत्तर प्रदेश में कई जिलों के जिलाधिकारी और सीडीओ के तबादले किए गए हैं। यूपी की योगी सरकार ने ताबड़तोड़ तबादले करते हुए कई आईएएस और सीडीओ को इधर से उधर किया है। 2013 बैच के आईएएस सत्येन्द्र कुमार को महाराजगंज से हटाकर बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है।
इनके अलावा 2015 बैच के आईएएस अनुनय झा, जो कि नगर आयुक्त मथुरा थे, उन्हें महराजगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है। बलिया के CDO आईएएस प्रवीण वर्मा को बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का CEO बनाया गया है। 2011 बैच के आईएएस रवींद्र कुमार-II को झांसी के डीएम पद से हटाकर बरेली के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। 2013 बैच के अविनाश कुमार को बाराबंकी डीएम के पद से हटाकर झांसी का जिलाधिकारी बनाया गया है।