प्रदेश में 15.63 लाख लोगों को मिला स्वामित्व कार्ड, सीएम बोले- योजना से गांव और गरीब होंगे सशक्त

बिगुल
भोपाल.मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सिवनी जिले से कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख प्रॉपर्टी कार्डों का वितरण करते हुए कहा कि यह योजना न केवल गांवों और गरीबों को सशक्त बनाएगी, बल्कि भारत के विकास के सफर को भी सुहाना बनाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को दिल्ली से स्वामित्व योजना अंतर्गत हितग्राहियों को संपत्ति अधिकार पत्रों के ई-वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ कर देशभर के 50 हजार से अधिक गांवों में 65 लाख प्रॉपर्टी कार्डों का वितरण किया। इनमें मध्यप्रदेश के 15 लाख 63 हजार हितग्राही शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सिवनी जिले से कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख प्रॉपर्टी कार्डों का वितरण करते हुए कहा कि यह योजना न केवल गांवों और गरीबों को सशक्त बनाएगी, बल्कि भारत के विकास के सफर को भी सुहाना बनाएगी। इस योजना के तहत अब तक डेढ़ करोड़ ग्रामीणों को उनका संपत्ति अधिकार पत्र (प्रॉपर्टी कार्ड) मिल चुका है और अब 65 लाख से अधिक लोगों को यह लाभ प्राप्त हो रहा है।