एमपी में 15008 वक्फ की संपत्तियां, भोपाल में सबसे ज्यादा, 90% पर मुस्लिमों का ही अवैध कब्जा

बिगुल
केंद्र सरकार ने लोकसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन बिल को पेश कर दिया है। इसको लेकर मुस्लिम समाज में समर्थन भी कर रहा है और विरोध भी कर रहा है।
राजधानी भोपाल में वक्फ संशोधन बिल को लेकर मुस्लिम समाज की महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। इस बिल से वक्फ की जमीन से अवैध अतिक्रमण और कब्जे हटा कर उसको वापस लेने की बात कही जा रही है। मध्य प्रदेश में ही वक्फ बोर्ड की 15008 संपत्तियां हैं। इसमें से 90 प्रतिशत संपत्तियों पर कब्जा हो गया है। इससे वक्फ बोर्ड को उन संपत्तियों से कोई कमाई नहीं हो पा रही है।
मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने बताया कि वक्फ बोर्ड की 90% से अधिक संपत्तियों पर मुस्लिम समाज के लोगों का ही कब्जा है। भोपाल में प्लेटफॉर्म नंबर-1 की तरफ से सराय के रूप में बड़ी प्रापर्टी है। इससे बोर्ड को कोई इनकम नहीं हो रही है। इस पर कुछ निजी लोगों का कब्जा है। भोपाल टॉकीज के पास बड़ा बाग कब्रिस्तान की जमीन पर बनी दुकानों से बोर्ड को एक रुपए भी किराया नहीं मिल रहा है। इन दुकानों का किराया लाखों रुपए है। मॉडल ग्राउंड स्टेशन रोड पर वक्फ बोर्ड की 15 दुकानें हैं, यहां से भी कोई किराया नहीं मिल रहा है, लोगों ने दादागिरी कर कब्जा कर रखा है।
बोर्ड से 100 रुपए किराए पर ली, 10 से 20 बाहर पर दूसरे को दी
यहीं नहीं कुछ लोगों ने वक्फ की संपत्तियों को अपनी आजीविका के लिए मामूली राशि को किराए पर लिया और उसको दूसरों को किराए पर देकर हजारों रुपए कमा रहे हैं। यानी वक्फ से 100 रुपए किराये पर लिया और उसको 10 से 20 हजार रुपए दूसरों से किराया वसूल रहे हैं। उन्होंने बताया कि वक्फ की प्रदेश में पांच हजार हैक्टेयर कृषि भूमि है, जिसमें से 90 प्रतिशत पर अवैध कब्जा है।