मध्यप्रदेश
3 साल की बच्ची सहित आए नए 18 मरीज, 893 पहुंचा आंकड़ा, ग्वालियर में डेंगू का कहर जारी
बिगुल
मध्यप्रदेश :- ग्वालियर में डेंगू का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में 3 साल की बच्ची सहित 18 मरीज़ों में डेंगू की पुष्टि हुई। जयारोग्य अस्पताल में 48 सैंपल की जांच होने के बाद शहर में डेंगू का आंकड़ा बढ़कर 893 तक पहुंच गया है। प्रदेश में डेंगू के सबसे अधिक मामले ग्वालियर से आ रहे हैं।
इसके बाद राजधानी भोपाल और फिर इंदौर से देखने को मिल रहे हैं। शहर के जयारोग्य अस्पताल में 48 सैंपल की जांच में 3 साल की बच्ची सहित 18 मरीज़ों में डेंगू की पुष्टि हुई है। बतादें कि पीड़तों में ग्वालियर जिले के 4 मरीज़ और अन्य जिलों के 14 मरीज़ शामिल हैं। इन नए मामलों के बाद जिले में डेंगू का आंकड़ा बढ़कर 893 तक पहुंच गया है।