जगदलपुर में शुद्ध पानी को तरस रहे दरभा के 30 परिवार, गांव में नहीं है एक भी हैंडपंप

बिगुल
जगदलपुर में आजादी के इतने वर्षों के बाद भी बस्तर जिले के कई ऐसे गाँव है जो मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है, इन सुविधाओं में इन्हें ना तो पानी सही मिल पा रहा है और ना ही उन्हें अब तक एक हैंड पंप की सुविधा मिली है, ये गांव है दरभा ब्लाक के मुंडागढ़ पंचायत के कंगाडेरा का.
जहाँ रहने वाले 30 परिवार आज भी गंदा पानी पीने के साथ ही उसी पानी में भोजन भी बना रहे है। बताया जा रहा है कि दरभा ब्लाक में भीषण जलसंकट से कई आदिवासी परिवार जूझ रहे है, इन सुविधाओं के लिए कई बार बताया गया लेकिन अब तक सुविधा के नाम पर इन ग्रामीणों को केवल आश्वासन ही मिला है, मुंडागढ़ पंचायत के कंगाडेरा पारा के 30 परिवारों को पीने का पानी तक नहीं मिल रहा है, जिसके कारण उन्हें नाले का गंदा पानी पीने के साथ ही खाना बनाने के लिए मजबूर हैं.
ये आदिवासी परिवार के लोग मूलभूत सुविधा के लिए आज भी तरस रहे है, पंचायत के लोग गांव में आज तक एक भी हैंडपंप तक नहीं खोद पाए है, तेजी से हो रहे इलाके के विकास के बीच यह तस्वीर निकलकर आई है, ये आदिवासी परिवार अपनी समस्या के जल्द समाधान की आस में है।



