नौकरी लगाने के नाम पर व्याख्याता ने ठगे 63 लाख, पुलिस ने लिखी रिपोर्ट, आरोपी की तलाश जारी

बिगुल
मरवाही. कभी पैसे डबल करने या कभी बड़ा इनाम जीतने का झांसा देकर प्रदेश में लम्बे समय से ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जाता रहा हैं। वही नौकरी लगाने के नाम पर भी बड़े पैमाने पर भोले-भाले लोगो के गाढ़ी कमाई पर डाका डाला जा रहा हैं
ताजा मामला मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी जिले का है। यहाँ एक व्याख्याता ने नौकरी लगाने के नाम पर करीब 28 लोगों से 63 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया हैं। आरोपी व्याख्याता केल्हारी के शासकीय स्कूल में पदस्थ हैं। बहरहाल शिकायत के बाद आरोपी व्याख्याता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया हैं।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए मांवलीगुडा में रहने वाले बिजली मिस्त्री पदमन कश्यप ने बताया कि सुखराम सूर्यवंशी निवासी पोडागुडा के द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर 11 लाख 60 हजार रूपये की ठगी किया है, प्रार्थी ने बताया कि मेरे साथ ही छोटी बहन अनिता कश्यप जो दोनो 12 वीं पास होने के साथ ही बेराजगार भी हैं। दोनों शासकीय नौकरी की तलाश कर रहे थे, उसी दौरान अगस्त माह में दोस्त रायसिंग मौर्य ने शिक्षक सुखराम सुर्यवंशी पिता फरसू सुर्यवंशी से मिलवाया जिसने बताया कि जगदलपुर कलेक्टर ऑफिस में मेरा परिचय उपर तक है।
लोगों की नौकरी जिला सत्र न्यायालय जगदलपुर में भृत्य एवं सहायक ग्रेड 3 के पद पर लगवाने की बात कहते हुए भृत्य पद के लिये डेढ लाख रूपये एवं सहायक ग्रेड 3 के लिये 2 लाख रूपये लगने की बात कही, नौकरी नही लगने पर तुरंत पैसा वापस देने की बात कहते हुए लोगों को झांसे में ले लिया, पदमन ने 18 अगस्त 2023 को नगद भुगतान 40,000 रूपये दिया, उसके बाद 30 30 हजार और दिया गया, इसके अलावा अन्य राशि नगद एवं ऑनलाइन किया गया, पदमन के साथ ही साथ गांव के आसपास के अन्य गांव के लोगों से भी सुखराम सुर्यवंशी ने जिला सत्र न्यायालय जगदलपुर में नौकरी लगाने के नाम से झांसा देकर ठगी करते हुए पैसा लिया है। मामले को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420 का मामला भी दर्ज किया है।