सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा लोकसभा चुनाव के दौरान दौसा लोकसभा क्षेत्र में एक बड़ा वादा किया कर दिया है. उसके बाद से कई तरह से सियासी सवाल उठ रहे हैं. चूंकि, किरोड़ी लाल मीणा ने कल फिर दौसा लोकसभा क्षेत्र के सिकराय में वही वादा दोहराया है.
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, अगर बीजेपी प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा यहां से लोकसभा का चुनाव नहीं जीतते हैं तो मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा. जो वादा किया है, उसे निभाऊंगा. ये मेरे वादा पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी से है. अब सवाल उठ रहा है कि क्या किरोड़ी लाल मीणा को यह पता चल रहा है कि पार्टी यहां से चुनाव जीत रही है या वो पार्टी से नाराज हैं.
बीते रविवार किरोड़ी लाल मीणा ने कई बातें कहीं. उन्होंने नादरी में यह भी कहा, मैं सत्ता में हूं वरना बताता कि पुलिस यहां कैसे घुसी? इन बातों को देखकर कई सियासी संकेत माने जा रहे हैं.
किरोडी लाल मीणा का बड़ा एलान
कन्हैयालाल मीणा अगर दौसा से लोकसभा चुनाव हारा तो मंत्री पद से तुरंत इस्तीफा दे दूंगा. ये वादा मोदी जी और पार्टी से किया हूँ. वादा निभाऊंगा भले ही कुछ हो जाये.
सुलग रही है चिंगारी
दरअसल, राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने से पहले किरोड़ी लाल मीणा राज्यसभा सदस्य थे. इस दौरान उन्होंने कई बड़े धरने और प्रदर्शन किये थे. उनके लोगों को लगता था कि भाजपा की सरकार आने पर किरोड़ी को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी. पार्टी ने भी किरोड़ी को कैबिनेट मंत्री बनाया.
राजभवन में सबसे पहले शपथ लेने वाले किरोड़ी ही थे. मगर, उन्हें जो मंत्रालय मिला है उससे उनके समर्थक खुश नहीं है. सूत्रों की मानें तो किरोड़ी लाल भी किसी बड़े विभाग और मंत्रालय की उम्मीद में थे. अब वहीं चिंगारी सुलग रही है. जो रह-रहकर बात सामने आ रही है. लोकसभा चुनाव में चर्चा थी कि दौसा सीट से किरोड़ी लाल अपने भाई के लिए टिकट मांग रहे थे लेकिन पार्टी ने कन्हैयालाल मीणा को टिकट दे दिया. चुनाव बाद राजस्थान की सरकार में अगर कोई बड़ा बदलाव हो तो उसमें किरोड़ी के मंत्रालय और विभाग में बदलाव हो सकता है.
क्या कहते हैं प्रदेश अध्यक्ष
राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि किरोड़ी लाल नाराज नहीं है. उन्हें लग रहा है कि पार्टी दौसा का चुनाव जीत रही है इसलिए वो ऐसा कह रहे हैं. भाजपा की दौसा में बड़ी जीत होगी. कोई इस्तीफा नहीं होगा. सब खुश हैं.