राजधानी दिल्ली में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है. दूसरी ओर राजधानी में जगह-जगह पानी की किल्लत भी शुरू हो गई है. पानी की समस्या को लेकर दिल्ली सरकार के तमाम अधिकारियों और मंत्रियों की बैठकें चल रही है. बावजूद इसके दिल्लीवासियों को लगातार पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी के सरकारी आवास पर दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा ने मटका फोड़ प्रदर्शन किया.
दरअसल, बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ता आतिशी के सरकारी आवास पर मटका लेकर पहुंची. इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने मंत्री आतिशी के घर के बाहर मटके को भी फोड़ा.
दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रिचा मिश्रा पांडे ने बताया कि आज वह इसलिए यहां पर आईं हैं, ताकि दिल्ली की निकम्मी सरकार को जगाई जा सके. राष्ट्रीय राजधानी में पानी की समस्या सबसे बड़ी समस्या बन गई है. लेकिन दिल्ली सरकार के मंत्री लेकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार में व्यस्त है. उन्हें प्रदेशवासियों की थोड़ा भी चिंता नहीं है. केजरीवाल सरकार ने गर्मियों को लेकर कोई समर एक्शन प्लान नहीं बनाया है. यही वजह है कि आज प्रदेशवासियों को पानी की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
वहीं, प्रदर्शन में शामिल हुई अन्य भाजपा नेताओं ने कहा कि केजरीवाल को शर्म आनी चाहिए. जब वो तिहाड़ जेल में जब बंद थे तब कहते थे कि जेल से बाहर आने पर सारे समस्याओं का समाधान करेंगे. लेकिन जैसे ही वो जेल से बाहर आए दिल्ली में समस्या और ज्यादा बढ़ गई. आज दिल्ली की जनता पानी के लिए तरस रही है. अरविंद केजरीवाल सिर्फ झूठे वादे और दावे करते हैं.