ब्रेकिंग : मंत्री पद का बुलावा आया तो दौड़ते हुए पहुंचे रवनीत सिंह बिट्टू, गाड़ी जम में फंस गई तो लगा दी दौड़, देखिए वीडियो

बिगुल
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद एनडीए गठबंधन सरकार बनाने के लिए तैयार है। नरेंद्र मोदी को गठबंधन का नेता चुन लिया गया है और वह आज रविवार शाम 7:15 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
श्री मोदी के साथ 62 अन्य सांसद भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से सांसद तोखन साहू को पीएमओ से फोन आया है. साहू केंद्रीय राज्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इसके बाद शेष मंत्री पद के दावेदारों के बीच निराशा है. सांसद बृजमोहन अग्रवाल विधायक पद से इस्तीफा दे सकते हैं क्योंकि वे दो पद में नही रह सकते.
मंत्री पद की दौड़
पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह बिट्टू हाल ही में भाजपा ज्वाइन किए हैं. वे आनंदपुर साहिब से सांसद बने हैं. पंजाब से सांसद चुने गए हैं. उन्हें पीएमओ से अचानक फोन आया कि मोदी मंत्रिमण्डल में शामिल किया जा रहा है. आप पीएमओ पहुंचिए. इसके बाद बिट्टू अपना वाहन लेकर निकल पड़े. वे लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए.
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह बिट्टू जॉगिंग नहीं कर रहे, बल्कि मंत्री पद का बुलावा आने के बाद यूं भागते हुए प्रधानमंत्री निवास को दौड़े। दरअसल उनकी गाड़ी ट्रैफिक में फंस गई थी। वे लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। लुधियाना से हार गए, फिर भी पंजाब से बीजेपी के अकेले मंत्री बन रहे हैं।