ब्रेकिंग : अनंत राधिका अंबानी के विवाह समारोह में पहुंची मीडिया हस्तियां, हरिभूमि-आइएनएच24 मीडिया समूह के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी भी सपत्नीक शामिल हुए, दिग्गज हस्तियों से की मुलाकात

बिगुल
मुंबई. देशभर में अनंत राधिका अंबानी के विवाह समारोह की धूम मची हुई है. कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पहुंचे तथा नवयुगल को आर्शीवाद दिया. चर्चित विवाहोत्सव का आलम यह था कि दुनिया जहान से लोग आये और जिन लोगों को देखने लाइन लगी रहती है, वह लोग कतार में थे.
इस विवाह समारोह में मीडिया जगत की चर्चित हस्तियां भी पहुंची जिनमें हरिभूमि-आइएनएच24 मीडिया समूह के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी भी सपत्नीक विवाह समारोह का हिस्सा बने. उन्हें अंबानी परिवार की तरफ से आमंत्रण आया था जिसके बाद हिमांशुजी सपत्नीक अनंत राधिका अंबानी के विवाह समारोह में शामिल हुए तथा नवयुगल को आर्शीवाद दिया.
द्विवेदी दंपत्ति की मुलाकात देश के कई वीआईपी से हुई जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, सुप्रसिद्ध राजनेता सुब्रमण्यम स्वामी, अभिनेता संजय दत्त और नामचीन उदयोगपति शामिल हैं. श्री द्विवेदी ने इस सभी की मुलाकात को अपने सोशल मीडिया एकाउंट में साझा किया है. उन्होंने लिखा कि ‘दुनिया जहान से लोग आये और जिन लोगों को देखने लाइन लगी रहती है, वह लोग कतार में थे.
जानते चलें कि इंडिया टुडे ने सालों पहले द्विवेदीजी को देश का टॉप10 प्रभावशाली संपादक घोषित किया था. वे देश में एक विद्वान संपादक, सुप्रसिद्ध एंकर, श्रेष्ठतम वक्ता तथा अचूक पीआर मेन के तौर पर जानते हैं. आपका जलवा बढ़ता रहे सर, शुभकामनाएं.







