हिमाचल के दर्द में शामिल हुआ छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंजेंगे 11 करोड़ की सहायता राशि
बिगुल
रायपुर. देव भूमि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से आई विपदा की स्थिति में पीड़ित लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़वासियों की ओर से 11 करोड़ रुपए की सहायता राशि की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में भीषण प्राकृतिक विपदा आई है. ऐसे में हम सभी छत्तीसगढ़वासी हिमाचल के लोगों के साथ खड़े है
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल ही हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर चर्चा की थी और हिमाचल प्रदेश के हालात की जानकारी ली थी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनसे कहा कि पूरा देश हिमाचल प्रदेश के लोगों के साथ खड़ा है. हम सब सामूहिक एकजुटता के साथ आपदा का सामना करेंगे और सामान्य स्थिति की बहाली के लिए कार्य करेंगे.
दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि राजनीति बंद करें और राहत कार्यों में मिल-जुल कर ज्यादा से ज्यादा मदद करें. हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक आपदा से बहुत नुकसान हुआ है, लेकिन दुर्भाग्य यह है कि आज भी कुछ राजनीतिक दल, विशेष तौर पर कॉंग्रेस इस पर राजनीति कर रही है।
जानते चलें कि हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक विपदा से लोगों की रक्षा के लिए केंद्र सरकार आगे आई है. बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में लोगों के बचाव के लिए भारतीय वायुसेना ने कमान संभाल ली है। वायु सेना की तत्परता से हेलिकॉप्टर द्वारा अब तक 150 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा चुका है। हिमाचल प्रदेश में बाढ़-लैंडस्लाइड से भारी तबाही हुई है. अब तक 74 लोगों की मौत की खबर है.