विधायक अनूप नाग भूमाफिया के साथ : भाजपा नेता गौरी शंकर श्रीवास का आरोप, न्यायालय निर्देश के बाद पुलिस ने खाली कराया मकान
बिगुल
रायपुर. राजधानी के पुरानी बस्ती इलाके में स्थित एक मकान में दबिश देकर पुलिस और भाजपा नेताओं ने एक बड़े घर को खाली करवाया है. ऐसा न्यायालय के निर्देश पर किया गया. आश्चर्च कि एक ही मकान में 100 से ज्यादा महिलाएं रह रही थीं.
मामले का भंडाफोड़ भाजपा नेता गौरी शंकर श्रीवास ने किया जिनके खिलाफ कांग्रेस विधायक अनूप नाग ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. श्रीवास ने मामले को उजागर करते हुए कहा कि पुरानी बस्ती निवासी श्यामसुंदर अग्रवाल के पांच हजार वर्गफुट के पुश्तैनी मकान में बिल्डर सचिन शर्मा ने जबरिया कब्जा कर लिया था जिसे कांग्रेस विधायक अनूप नाग का संरक्षण मिला हुआ है. पुरानी बस्ती में 20 से ज्यादा मकान में भूमाफिया का कब्जा है. शर्मा पर दादागिरी करने और अवैध किराया वसूली करने का आरोप है.
दूसरी ओर मामला अदालत में गया तो श्यामसुंदर अग्रवाल जीत गए. उस समय न्यायालय ने उसे खाली करवाने का आदेश दिया था लेकिन विधायक के दबाव के चलते ऐसा नही हो सका. श्रीवास ने बताया कि इस अवैध कब्जे वाले मकान में सचिन शर्मा ने अवैध रूप से 100 से ज्यादा महिलाओं को रखा हुआ था जिन्हें कल पुलिस की उपस्थिति में बेदखल किया गया.
भाजपा नेता गौरी शंकर श्रीवास ने अंतागढ़ विधायक अनूप नाग पर भूमाफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, लोगों का आवास, प्रापर्टी सुरक्षित नही है. विधायक अनूप नाग दबंगई दिखा रहे हैं. न्यायालय के आदेश के बाद भी चार साल में मकान खाली नही हुआ जिसके बाद यह अभियान चलाया गया. फिलहाल कब्जा खाली करा लिया गया है.
अनूप नाग ने की पत्रकार वार्ता
विधायक अनूप नाग ने अपने अंतागढ स्थित विधायक कार्यालय मे प्रेस वार्ता कर अपने उपर लगे आरोपों को बेबुनियाद व झूठा करार देते हुए राजनीति से प्रेरित बताया उन्होंने कहा कि अगर ये आरोप सही है तो कुछ तो दस्तावेज होगा अगर नही होगा तो मै उन लोगों के खिलाफ मान हानि का दावा करूँगा। जिस मकान का जिक्र किया जा रहा है मैं आज तक उस जगह मे गया ही नही हूं मुझ पर लगाया जा रहा आरोप बेबुनियाद व फालतू है।