डैम में डूबने से दो नाबालिग भाई बहन की मौत, हादसे से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
बिगुल
छिंदवाड़ा :- जिले के अमरवाड़ा थाना अंतर्गत धतुरिया ग्राम के डैम में डूबने से दो सगे नाबालिग भाई बहन की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर के बाद परिवार सहित गांव में मातम पसर गया। दोनों बच्चे कैसे डैम डूब गए इसकी जानकारी मौत के बाद हुई है।
जानकारी के अनुसार दोनों नाबालिग बच्चे अपने परिजन के साथ खेत गए हुए थे। साथ में घर से मवेशी भी लेकर गए थे। दोनों भाई बहन मवेशी चरा रहे थे। डेम में कैसे डूबे इसकी जानकारी नहीं है। बताया जाता है कि मवेशी खेत में आये तब मां ने बच्चों को आवाज दी।
बहुत देर तक जब दोनों बच्चे नहीं दिखे तब परिजन ढूंढने गए। डैम के पास मृतक की चप्पल दिखने पर परिजनों ने गांव वालों को आवाज देकर बुलाया। गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों शवों को एसडीआरएफ (SDERF) की टीम के सहयोग से रेस्क्यू कर डैम से बाहर निकाला। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाया और मर्ग कायम कर पीएम के लिए अमरवाड़ा सिविल हॉस्पिटल भेज दिया है।