ओलंपिक : टेनिस में भारत की उम्मीदें खत्म, निशानेबाजी में कांस्य पदक

बिगुल
पेरिस. यहां खेले जा रहे ओलंपिक 2024 का रोमांच इस वक्त फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। ओलंपिक के दूसरे ही दिन भारत ने एक मेडल अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही उसका खाता भी खुल गया है। हालांकि अभी तो बस शुरुआत है। आने वाले दिनों में कुछ और मेडल भारत के पास आने की पूरी उम्मीद है। हो सकता है कि आज ही कुछ और मेडल भारत के खाते में जुड़ जाएं। इस बीच अगर मेडल टैली की बात करें तो अभी भारत कुछ नीचे है, लेकिन उम्मीद की जानी चाहिए कि जल्द ही कुछ और मेडल लेकर इस लिस्ट में भारत और आगे आ जाएगा।
भारत को आज टेनिस में निराशा हाथ लगी जब उसके सभी खिलाड़ी पहले ही राउण्ड में हार गए. इसके साथ ही टेनिस में पदक की उम्मीदें धूमिल हो गई हैं. भारत ने दूसरे दिन तक एक मेडल अपने नाम कर लिया था। भारत की मनु भाकर ने शूटिंग में ब्रांज मेडल जीता था, इसके साथ ही भारत का खाता खुल गया है। अगर मेडल टैली की बात की जाए तो भारत का नंबर 22वां है।
पेरिस ओलंपिक में मेडल टैली की बात की जाए तो इस वक्त जापान सबसे आगे चल रहा है। जापान ने अब तक कुल 7 मेडल अपने नाम किए हैं। अब तक जापान के नाम 4 गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉज मेडल आया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तब चार गोल्ड, दो सिल्वर मेडल जीते हैं। यूएस की बात की जाए तो उसके पास कुल मिलाकर 12 मेडल हैं, लेकिन गोल्ड कम हैं, इसलिए वो मेडल टैली में इस वक्त तीसरे स्थान पर है। यूएस ने तीन गोल्ड, 6 सिल्वर और तीन ब्रॉज मेडल अपने नाम किए हैं। मेजबान देश फ्रांस इस वक्त नंबर चार पर है। फ्रांस ने तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और दो ब्रांज मेडल जीते हैं। उसके पास कुछ मेडल की संख्या आठ है।



