बदलाव : कांग्रेस ने 11 जिलाध्यक्ष बदले, नियुक्ति दिल्ली से क्यों : नलीनेश ठोकने
बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 11 जिलाध्यक्षों को बदला गया है।
एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी की गई है।
नए जिलाअध्यक्षों के नाम इस प्रकार हैं। सक्ती त्रिकोलचंद जायसवाल,बिलाईगढ़-सारंगढ़ अरूण मालाकार, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर अशोक श्रीवास्तव, मोहला मानपुर चौकी अनिल मानिकपुरी, कोरिया प्रदीप गुप्ता, राजनांदगांव ग्रामीण भागवत साहू,गौरेला पेंड्रा मरवाही उत्तम वासुदेव,खैरागढ़ छुईखदान गंडई अधिवक्ता गजेंद्र ठाकरे,बस्तर सुशील मौर्या,नारायणपुर रजनू नेताम, कर्वधा होरीराम साहू।
जिलाध्यक्षों की नियुक्ति दिल्ली से होना प्रदेश कांग्रेस की कमजोरी का एक और संकेत : नलिनीश ठोकने
कांग्रेस पार्टी को जिलाध्याक्ष के नाम की सूची भी दिल्ली से जारी करना पड़ रहा है, छत्तीसगढ़ कांग्रेस अपनी आपसी खींचतान में इतनी कमचोर हो गई कि जिलाध्यक्षों के नाम को राहुल गांधी से फाईनल करवा रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता नलिनीश ठोकने ने कहा कि सत्ता आसीन कांग्रेस पार्टी चुनाव आते बहुत कमजोर नजर आ रही है। भाजपा छत्तीसगढ़ में जहां एक ओर अपने प्रत्याशी की घोषणा कर रही है वहीं कांग्रेस अभी जिलाध्यक्षों के नाम पर खींचतान कर रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता नलिनीश ठोकने ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भाजपा के संगठन में झांकताक करते करते अपने संगठन के लिए काम करना भूल गए। नतीजा यह है कि हम प्रत्याशी की घोषणा कर रहे हैं वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नाम पर खींचतान कर रहे हैं।