कांग्रेस नेता इदरीस गांधी को बड़ी जिम्मेदारी, चुनाव घोषणा पत्र समिति में मिला विशेष स्थान, आलाकमान का जताया आभार
बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के अध्यक्ष इदरीस गांधी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें छत्तीसगढ़ की चुनाव घोषणा पत्र समिति में विशेष स्थान दिया गया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इदरीस गांधी ने इसके लिए सीएम भूपेश बघेल सहित कांग्रेस आलाकमान के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि श्री बघेल के नेतृत्व में पार्टी दुबारा सरकार में लौटेगी क्योंकि पिछले घोषणा पत्र में जो वादा जनता से पूरा किया गया था, सभी पूरे किए गए हैं।
जानते चले कि इदरीस गांधी 35 सालों से कांग्रेस पार्टी की सेवा कर रहे हैं और संगठन के कई पदों पर रह चुके हैं। उनके अनुभव का लाभ उठाने के लिए उन्हें प्रदेश घोषणा पत्र समिति में जगह मिली है।
श्री गांधी ने भाजपा के घोषणा पत्र वायदों पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछली बार मोदी सरकार ने वादा किया था ‘बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार’ लेकिन महंगाई दो-तीन गुना बढ़ गई, आम आदमी की रोजी रोटी मुश्किल में पड़ गई है इसलिए प्रदेश के लोग इनके घोषणा पत्र पर अब भरोसा नही करेंगे।