कांग्रेस प्रवक्ता नितिन भंसाली को मिली महाराष्ट्र चुनाव में जिम्मेदारी, एआईसीसी ने नागपुर साउथ विधानसभा का कॉर्डिनेटर नियुक्त किया
बिगुल
रायपुर. प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नितिन भंसाली को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एआईसीसी द्वारा नागपुर साउथ विधानसभा का कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। भंसाली दीवाली के बाद चुनाव प्रचार के लिए रवाना होंगे।
कांग्रेस नेता नितिन भंसाली को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विदर्भ की महत्वपूर्ण विधानसभा साउथ नागपुर का कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। नितिन भंसाली ने इस जिम्मेदारी के लिए एआईसीसी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का आभार प्रकट किया है।
जानते चलें कि प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नितिन भंसाली की एआईसीसी में अच्छी पकड़ है। भंसाली सालों से पार्टी की सेवा कर रहे हैं। पब्लिक के बीच पार्टी का साफट चेहरा माने जाते हैं। उनका कोई गुट नही है बल्कि वे सभी गुटों में स्वीकार्य और सम्मानित चेहरा हैं। भंसाली कई पदों पर काम कर चुके हैं लेकिन आज तक उन्हें चुनाव लड़ने का मौका नही मिला। वे कहते हैं कि जब पार्टी आदेश करेगी, चुनाव लड़ने को तैयार हूं मगर तब तक पार्टी का समर्पित सिपाही के तौर पर काम करता रहूंगा।