पुलिस अधीक्षक का अजब फरमान, जुआरियों की फिक्र में किए कई बदलाव, सोशल मीडिया पर वायरल हुई चिट्ठी
बिगुल
जबलपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का त्यौहार को लेकर जारी किया गया एक आदेश चर्चा में है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस आदेश को लेकर पुलिस की जमकर छीछालेदर हो रही है। आदेश में पुलिस अधीक्षक के हस्ताक्षर से जारी इस पत्र में त्यौहार के दौरान जुआरियों के लिए विशेष रियायत बरतने की ताकीद की गई है। उसमें यह भी निर्देशित किया गया है कि जुआ खेलने वालों को कहां पकड़ा जाए और कहां उन्हें भागने का मौका दिया जाए।
यह है हिदायत
जबलपुर पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे जुए के खिलाफ रेड करते विशेष ध्यान रखा जाए। कहा गया है कि दीपावली पर्व से ग्यारस तक जुआ खेले जाने की अधिकांश शिकायतें प्राप्त होती हैं। जुए की सूचना पर कोई भी रेड कार्रवाई बिना संबंधित
जुआ रेड कार्रवाई के पूर्व अच्छे तरीके से पता कर लिया जाए कि आसपास कुआं, तालाब, नहर, नदी तो नहीं है। यदि है तो रेड कार्रवाई नहीं होगी, पुलिस की उपस्थिति का एहसास कराया जाए, ताकि वे खुद भाग जाएं। भवन के पहली, दूसरी, तीसरी मंजिल पर यदि जुआं फड़ की सूचना है तो रेड कार्रवाई न की जाए, पुलिस की उपस्थिति का एहसास कराया जाए ताकि वे खुद भाग जाएं। पुलिस अधीक्षक ने थाने में पदस्थ सभी अधिकारी/कर्मचारियों को ब्रीफ कर आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।