Blog

भानपुरी-फरसागुड़ा में धर्मान्तरित तीन परिवारों ने घर वापसी किया

बिगुल
जगदलपुर. जिले के ग्राम पंचायत भानपुरी-फरसागुड़ा में गुरुवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम के धर्मान्तरित परिवारों ने पूजा-अर्चना कर घर वापसी की। ग्राम भानपुरी में 04 वर्ष पूर्व सनउ पिता बैजू, जगदीश बघेल पिता स्व. दखनी व फाल्गुनी देवांगन पिता जग्गो देवांगन को मिशनरियों ने बीमारियों से ठीक करने के नाम पर छलपूर्वक अवैध रूप से धर्मांतरण करवा दिया था। जिसके बाद लगातार गांव में विरोध व विवाद की स्थिति निर्मित हो रहे थी।

ग्रामवासियों ने विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया, जिसमें धर्मान्तरित किये हुए तीन परिवारों ने अपने मूल सनातन धर्म में वापसी करते हुए मां दंतेश्वरी व ग्राम देवी-देवताओं को मानने का संकल्प लिया। ग्राम पुजारी ने विशेष पूजा-अर्चना के बाद सभी धर्मांतरित ग्रामीणों की घर वापसी करवाया। विहिप ने धर्मांतरित ग्रामीणों को धार्मिक ग्रन्थ व भगवा गमछा भेंटकर स्वागत किया।

इस दौरान विहिप के हरि साहू, लखिधर बघेल, रवि ब्रह्मचारी, देवेंद्र कश्यप, जागेश्वर साहू ने भगवा गमछा व धार्मिक ग्रन्थ देकर सम्मान किया। घर वापसी कार्यक्रम के दौरान नरसू कश्यप, चेतन बघेल, श्रवण चौहान, लछिनधर देवांगन, मूरली ठाकुर, हरचंद, गंगाराम ध्रुव, जगदीश देवांगन, विक्की रामकर, बरातू बघेल, तुलसु कश्यप, नागेश्वर चौहान रमेश दीवान, रामप्रसाद मौर्य, कमलेश दीवान, तिकेश नाग समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button