Blog

सफलता : बालाजी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने किया पेंक्रियाज के कैंसर का रोबोट की मदद से ऑपरेशन, डॉ देवेंद्र नायक और डॉ पुष्पेंद्र नायक के नेतृत्व का कमाल, अब तक 50 से ज्यादा हो चुकी है सफल रोबोटिक सर्जरी

गैस्ट्रो, रोबोटिक और लीवर ट्रांस्प्लांट सर्जन डॉ पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि अस्पताल में 26 वर्षीय एक महिला मरीज पहुंची, उन्हें करीब 1 महीने से पेट में दर्द था। यहां स्क्रिनिंग के बाद पता चला कि मरीज के पेंक्रियाज में करीब 8X6 सेंटीमीटर बड़ी एक गांठ मौजूद है। इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन की प्लानिंग की, तो जांच में पाया कि उक्त ट्यूमर ने खून की नसों को भी अपने जाल में ले लिया है, जिसके कारण लेप्रोस्कोपिक तरीके से ऑपरेशन में भी कई प्रकार की दिक्कतें आएगी और मरीज के शरीर से खून के रिसाव समेत अन्य जटिलताएं भी बढ़ जाएगी।

यही कारण है कि डॉक्टरों ने रोबोट की मदद से ऑपरेशन की पूरी तैयारी की. डॉ पुष्पेंद्र नायक कहते है कि लेप्रोस्कोपिक तरीके से ऑपरेशन में 3 डिग्री में ऑपरेशन हो सकता है, लेकिन रोबोटिक ऑपरेशन में डॉक्टर फिजिक्स के मुताबिक 7 डिग्री मूवमेंट कर के ऑपरेशन कर सकते है।
करीब साढ़े 3 घंटे चले इस ऑपरेशन के बाद मरीज अब पूरे तरीके से स्वस्थ्य है और वे ऑपरेशन के 3-4 दिन बाद अपनी सामान्य दिनचर्या में मरीज लौट गई थी। बता दें कि अस्पताल में अब तक 50 से अधिक रोबोटिक सर्जरियां हो चुकी है।

रोबोट नहीं करता सर्जरी, रोबोट की मदद से डॉक्टर करते है सर्जरी
डॉ पुष्पेंद्र नायक कहते है कि रोबोटिक सर्जरी को लेकर मरीजों एक भ्रांती है कि सर्जरी रोबोट करता है। लेकिन ऐसा नहीं है. सर्जरी रोबोट नहीं करता, बल्कि रोबोट की मदद से सर्जरी डॉक्टर करते है। इसके तकनीकी भाषा में रोबोट असिस्टेंट सर्जरी (आरएएस) कहा जाता है। ये एक अत्याधुनिक तकनीक है, जिसमें सर्जिकल प्रक्रियाओं के लिए रोबोटिक हाथ जैसे उपकरणों का प्रयोग किया जाता है. ये पूरे तरीके से सर्जरी करने वाले डॉक्टर के नियंत्रण में होता है।

वहीं पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों ने रोबोटिक सर्ज़री में सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में पूछा जिसमें जवाब देते हूए डॉ पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि इसके लिए 2019 में एक्ट लाया गया है । लेकिन कई इंसोरेंस कंपनियों इसको कवर नहीं करती। जबकि आने वाला समय रोबोटिक सर्जरी का ही होगा। इसलिए इसके लिए सरकारी प्रावधान होने से ज़ादा से ज़्यादा लाभ आम लोगो को मिल सकेगा।

रोबोटिक ऑपरेशन के फायदे

सर्जरी के दौरान बेहतर दृश्यता
कम रक्त का बहना
लेप्रोस्कोपिक से भी छोटा निशान
अस्पातल से जल्द डिस्चार्ज मिल जाता है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button