मध्यप्रदेश

लड़की के विवाद में पिता के सामने युवक की हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को लिया हिरासत में

बिगुल
राजधानी भोपाल के गांधीनगर थाना क्षेत्र में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात तीन युवकों द्वारा एक युवक को घर से बुलाकर लाए और पिता के सामने ही चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मृतक और आरोपी पक्ष एक ही कॉलोनी के रहने वाले हैं। युवकों में एक लड़की को लेकर विवाद चल रहा था। सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के कॉलोनी में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जबकि एक आरोपी की तलाश की जा रही है।

गांधी नगर पुलिस के अनुसार, बीडीए कालोनी गोंदरमऊ में रहने वाला अदनान (25) मैकेनिक का काम करता था। बीती रात मोहल्ले में रहने वाले राज सोलंकी, शुभम सोलंकी और लकी सोलंकी उसे बातचीत करने के बहाने बुलाकर अपने साथ ले गए। गली में ले जाने के बाद उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपियों ने अदनान के पेट में छुरी से हमला कर दिया। अदनान के शोर मचाने पर जब तक परिजन पहुंचे तो आरोपी मौके से भाग निकले थे। गंभीर रूप से घायल अदनान को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों और उनके साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों का आरोप है कि अदनान के पिता के सामने हत्या की गई है, वे हत्या के चश्मदीद गवाह हैं।

सोमवार देर रात आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोहल्ले वाले गांधी नगर थाने पहुंच गए। रहवासी प्रदर्शन करने वाले थे, लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद वह शांत हो गए। इलाके में तनाव के देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात किया गया है, ताकि किसी प्रकार का विवाद नहीं बढ़ने पाए। पुलिस का कहना है कि एक लड़की को लेकर दोनों पक्ष में विवाद चल रहा था। बात करने के लिए आरोपियों ने अदनान को बुलाया था, लेकिन विवाद बढ़ा और उसकी हत्या हो गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

पुरानी रंजिश के चलते मारपीट, काउंटर केस दर्ज
शाहजहांनाबाद इलाके में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, मोहम्मद साद (27) मंगलवारा में रहता है और पुरानी गाड़ी खरीदने और बेचने का काम करता है। रात करीब सवा बारह बजे वह अपनी ससुराल ईदगाह हिल्स से अपने पिताजी से मिलने के लिए डीआईजी बंगला जा रहा था। उसके साथ दोस्त मो. शाहिद भी था। इस्लामी गेट स्थित लकी शादी हाल के पास मोहम्मद अमान, मो. नौमान और यावर खान ने दोनों के साथ गाली-गलौज कर मारपीट कर दी।

इधर, दूसरे पक्ष के मोहम्मद अमान ने पुलिस को बताया कि वह स्कूल की गाड़ी चलाता है। घटना के समय वह वीआईपी गेस्ट हाउस से अपनी ससुराल पुतलीघर टीला जमालपुरा जा रहा था। रास्ते में मो. साद और मो. शाहिद ने पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। शोर मचाने पर उसके साथी बीच-बचाव करने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने इस मामले में काउंटर केस दर्ज कर लिया है। इसी इलाके में रहने वाले विशाल विछेले (26) के साथ सनी और विशाल मकोरिया ने मारपीट कर दी। घटना के समय फरियादी अपने बहनोई को गोकुलदास चौराहे के पास छोड़ने पहुंचा था। बहनोई ने बीच-बचाव किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई। घटना के कारण पुरानी रंजिश बताई गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button