छत्तीसघाट

तंत्र क्रिया के लिए रहस्यमय तरीके से कब्रिस्तान से गायब हुई थी दो साल पुरानी लाश, ऐसे धराए आरोपी

बिगुल
उज्जैन जिले के खाचरोद थाना पुलिस ने चार दिन पहले कब्रिस्तान से गायब हुई लाश के मामले को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर, टेक्निकल साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की।

अनुविभागीय अधिकारी पुष्पा प्रजापति ने बताया कि खाचरोद तहसील के ग्राम डोडिया स्थित मुस्लिम नायता पटेल कब्रिस्तान से दो वर्ष पूर्व दफनाई गई लाश चोरी हो गई थी। इस घटना से क्षेत्र में रोष व्याप्त था। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धनसिंह नलवाय और चंपाखेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी शांतिलाल मौर्य जांच में जुट गए। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर ग्राम डोडिया के एक आरोपी सहित राजस्थान के दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी तंत्र क्रिया के लिए शव चुराने की योजना बना रहे थे। पुलिस की तत्परता से मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में कचरु उर्फ कचरुलाल चन्द्रवंशी पिता मांगीलाल जाति बागरी (35) निवासी ग्राम डोडिया, मोहन डोडियार पिता मांगलिया जाति भील (35) निवासी ग्राम सरुना पो.व थाना पाटन जिला बांसवाड़ा (राज.) और मुकेश डामर पिता रामचन्द्र जाति भील (27) निवासी ग्राम पिपलीपाडा पो. बडी सरवा थाना पाटन जिला बांसवाड़ा (राज.) को गिरफ्तार अपराध क्रमांक और धारा:- 104/2025 धाराः- 329 (2), 301 BNS में प्रकरण दर्ज किया गया है।

ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा
बताया जाता हुआ कि पुलिस ने वैसे तो इस पूरे मामले को सुलझाने के लिए गांव में लगे 10 सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाले थे, लेकिन जब उन्हें मस्जिद के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दो लोग पता पूछते हुए दिखाई दिए। तो पता लगा कि गांव डोडिया का ही कचरु चंद्रवंशी ने शिवरात्रि के एक दिन पहले मंगलवार को अपने घर कुछ तांत्रिकों को बुलाया था। ग्रामीण ने इन्हीं लोगों को कचरु के घर का पता पूछते हुए देखा था। इसके बाद उसी रात को कब्रिस्तान से शव गायब हो गया।

एसडीओपी पुष्पा प्रजापति ने बताया कि सुबह कब्रिस्तान में कब्र पर गड्ढे खुदे दिखाई देने के बाद शव के गायब होने की खबर से गांव में हडकंप मच गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को चिह्नित कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में डोंडिया गांव से एक ओर दो युवक राजस्थान बांसवाड़ा के शामिल होने का पता चलने के बाद मानव कंकाल के साथ छेड़छाड़ सहित 329/2 व 301 में एफआईआर दर्ज की है।

तंत्र क्रिया के लिए कब्र से चुराई थी लाश
खाचरोद थाना प्रभारी धनसिंह नलवा ने बताया कि मुख्य रूप से तंत्र क्रिया करने के लिए इस लाश को कब्र से चुराया गया था। यह लाश पुरुष की थी, जो कि दो वर्ष पुरानी थी इसीलिए राजस्थान से आए लाश के लुटेरों ने इसे चुना और फिर इसे चुरा ले गए थे। खाचरोद थाना प्रभारी ने बताया कि मुख्य रूप से इस लाश को तंत्र क्रिया के लिए ही उपयोग में लिया जाना था।

जांच में मिला था कफन का कपड़ा और पैर की हड्डी
कब्र से गायब हुई इस लाश के मामले को खाचरोद थाना प्रभारी धनसिंह नलवाय जल्द से जल्द सुलझाना चाहते थे यही कारण है कि उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर जब जांच शुरू की तो कुछ ही देर में उन्हें कफन का कपड़ा और इस लाश के पैरों की हड्डी मिल गई थी। खाचरोद थाना प्रभारी धनसिंह नलवाय ने बताया कि जांच में पता चला है कि पहले एक कब्र को खोदा गया था लेकिन जब कब्र को खोदने में परेशानी आई तो फिर दूसरी कब्र जिसमें पटिये लगे थे उसको पैरों की तरफ से मिट्टी हटाकर इस घटनाक्रम को अंजाम दिया। ये पटिया निकालकर पूरे शव को ही निकालकर ले गए थे।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button