Blog

सराफा व्यापारी का अश्लील वीडियो, शातिर कपल ने फिर ब्लैकमेल कर करोड़ों वसूले, हुआ खुलासा

बिगुल
दुर्ग में पुलिस ने एक शातिर कपल को गिरफ्तार किया है. जहां पति-पत्नी ने मिलकर सराफा व्यवसायी और उसकी पत्नी का अश्लील वीडियो बनाया और ब्लैकमेलिंग कर जमीन, बंगला, गाड़ी, ज्वेलरी, नगदी समेत 2 करोड़ की वसूली की थी.

अश्लील वीडियो बनाकर शातिर कपल ने की ब्लैकमेलिंग
इन आरोपियों ने पीड़ित व्यवयायी को इतना प्रताड़ित किया था कि उसने दोनों से छुटकारा पाने के लिए आत्महत्या की कोशिश भी की. परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो व्यवसायी के साथ वैशाली नगर थाने पहुंचे और इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे 1 करोड़ 65 लाख 22 हजार रुपए की संपत्ति बरामद की है.

मामले का हुआ खुलासा
वहीं एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि पीड़ित दंपति ने 13 जून 2025 को थाना वैशाली नगर में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि निलिमा यादव उर्फ निलम लहरे और उसके पति आनंद ने षड्यंत्रपूर्वक महिला का अश्लील वीडियो बनाकर उसे परिजनों और अन्य लोगों को भेजने की धमकी दी.

आरोपी दंपति से पूछताछ जारी
इस ब्लैकमेलिंग के जरिये आरोपी दंपति ने अलग-अलग माध्यमों से करोड़ों की राशि वसूली. प्राप्त सबूत में अनुबंध पत्र, मोबाइल चैट और वॉइस रिकॉर्डिंग के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 308(2), 351(2), 61(2) के तहत मामला दर्ज किया. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर वैशाली नगर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को हिरासत में लिया. पूछताछ में निलिमा और आनंद ने जुर्म कबूल कर लिया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 16.45 लाख रुपए नकद, 80.49 लाख के सोने-चांदी के जेवर और बिस्किट, 25 लाख की एफडी, 35 लाख का बंगला, 8 लाख की गाड़ियां, 100 अमेरिकी डॉलर, तीन मोबाइल, फर्जी सिम और अन्य सामान बरामद किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button