Blog

दर्दनाक हादसे में तीन की मौत: 26 घंटे बाद बरामद हुए शव, काल के गाल में समा गए माता-पिता और बेटा

बिगुल
कोरबा के कटघोरा थाना क्षेत्र के बनवार गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां कुएं में धंसने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों- पति, पत्नी और बेटे-की मौत हो गई। 26 घंटे से अधिक चले सघन बचाव अभियान के बाद गुरुवार सुबह उनके शव बरामद किए जा सके।

यह घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजे उस समय हुई जब छेदु राम श्रीवास (60), उनकी पत्नी कचन बाई (55) और बेटे गोविंद राम (30) कुएं से टुल्लू पंप निकालने का प्रयास कर रहे थे, तभी अचानक कुएं की मिट्टी धंस गई और तीनों मलबे में दब गए। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, जिला पुलिस, जिला आपदा प्रबंधन सेवा, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया। लगातार हो रही बारिश के बावजूद बचाव दल ने अथक प्रयास किया। लगभग 40 फीट कुएं की खुदाई के बाद तीनों शवों को निकाला जा सका, जिसके बाद बचाव टीमों ने राहत की सांस ली।

कटघोरा एसडीओपी डी.के. सिंह ने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद थी और शवों को बरामद करने में सफलता मिली है। पोड़ी उपरोड़ा के एसडीएम टी.एस. भारद्वाज ने भी सभी बचाव टीमों के सहयोग की सराहना की और बताया कि अगली कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को शासन से मिलने वाले सभी लाभ प्रदान किए जाएंगे।

घटनास्थल पर पाली-तानाखार के पूर्व विधायक मोहित राम केरकेटा भी मौजूद रहे। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया। केरकेटा ने परिवार को आश्वासन दिया कि आने वाले समय में उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने में हरसंभव मदद की जाएगी। यह दुखद घटना पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button