फोन पे ने स्मार्ट स्पीकर में बदलाव करते हुए अमिताभ बच्चन के सहयोग पहला सेलिब्रिटी वॉयस की शुरुआत की ….
बिगुल
इंडियन डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे ने अपना नया फीचर लॉन्च किया है। कंपनी ने स्मार्ट स्पीकर में बदलाव करते हुए दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के सहयोग पहला सेलिब्रिटी वॉयस की शुरुआत की है।यह नई सुविधा पूरे भारत में फोनपे इस्तेमाल करने वालो को मिलेगी। ऐसे में अब फोनपे के जरिए पेमेंट करने के बाद जो कन्फर्म करने के लिए आवाज सुनाई देती है वह अमिताभ बच्चन की होगी।
यह उद्योग की पहली सेलिब्रिटी वॉयस सुविधा वर्तमान में हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध है, भविष्य में इसे अन्य भाषाओं में भी शुरू करने की योजना है। फोनपे ने कहा कि फोनपे स्मार्टस्पीकर एक साल पहले लॉन्च किया गया था और तब से 19,000 पोस्टल कोड (देश के 90 प्रतिशत से अधिक को कवर करते हुए) में व्यापारी भागीदारों द्वारा चार मिलियन डिवाइस का उपयोग किया जा रहा है।सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, फोनपे के ऑफलाइन
बिजनेस के प्रमुख विवेक लोहचेब ने कहा कि चार भारतीयों में से एक द्वारा उपयोग किया जाने वाला एक लोकप्रिय भारतीय ऐप होने के नाते, हमारा मानना है कि यह सहयोग व्यापारियों और ग्राहकों के लिए फोनपे स्मार्टस्पीकर की लोकप्रियता को और बढ़ा देगा।
स्टेप 1: फोनपे फॉर बिजनेस ऐप खोलें और होम स्क्रीन पर स्मार्टस्पीकर अनुभाग पर जाएं।
स्टेप 2: ‘माई स्मार्टस्पीकर’ के अंतर्गत, ‘स्मार्टस्पीकर वॉयस’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: पसंदीदा भाषा में अमिताभ बच्चन की आवाज चुनें।
स्टेप 4: आवाज को सक्रिय करने के लिए ‘पुष्टि करें’ पर क्लिक करें।
स्टेप 5: डिवाइस कुछ घंटों के भीतर बच्चन की आवाज में चुनी हुई भाषा के साथ रीबूट हो जाता है।मालूम हो कि पहले फीचर फोन का उपयोग करने वाले व्यापारी एसएमएस पर बहुत अधिक निर्भर थे लेकिन अब फोनपे स्मार्टस्पीकर के साथ उनके भुगतान सत्यापन अनुभव को काफी आसान बना दिया गया है।